Preity Zinta Helps Army Widows: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा ने शहीद सैनिकों की पत्नियों की मदद के लिए 1.10 करोड़ रुपये दान किए हैं। उन्होंने इस रकम को पंजाब किंग्स इलेवन की CSR पहल के तहत आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन में जमा कराया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और इंडियन प्रीमियर लीग की टीम पंजाब किंग्स इलेवन की मालकिन प्रिटी जिंटा अक्सर अपने नेक कामों से लोगों का दिल जीतती रहती हैं।खासकर देश की जब बात आती है तो वे कभी पीछे नहीं हटती हैं। एक बार फिर उन्होंने ऐसा कुछ किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। प्रिटी ने इस दफा उन सैनिकों की पत्नियों और बच्चों की मदद का फैसला लिया है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। 50 साल की एक्ट्रेस ने यह बात भी मानी है कि सैनिकों का कर्ज कभी चुकाया नहीं जा सकता।

प्रिटी जिंटा ने सैनिकों की विधवाओं-बच्चों के लिए दिया दान

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रिटी जिंटा ने सैनिकों की विधवाओं और उनके बच्चों की मदद के लिए तकरीबन 1.10 करोड़ रुपए का दान किया है। उन्होंने यह रकम अपनी टीम पंजाब किंग्स इलेवन की CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) पहल के तहत साउथ वेस्टर्न कमांड के आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) में जमा कराए हैं।

प्रिटी जिंटा बोलीं- सैनिकों के बलिदान की भरपाई नहीं की जा सकती

अपने आधिकारिक बयान में प्रिटी जिंटा ने कहा, "हमारे सशत्र बलों के बहादुर परिवारों को मदद पहुंचाना सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है। हमारे सैनिक जो बलिदान देते हैं, उसका भुगतान सही मायनों में कभी नहीं किया जा सकता। हालांकि, हम उनके परिवारों के साथ खड़े होकर उन्हें आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं। हमें अपने सशत्र बलों पर गर्व है। अपने देश और इसके बहादुर रक्षकों के साथ हम अटूट समर्थन के साथ खड़े हैं।"

प्रिटी जिंटा को खुद बता चुकीं फौजी किड

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर किया और उसके आतंकी थकानों और आतंकियों को ख़त्म किया तो प्रिटी ने सेना पर गर्व जताया था। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में खुद को फौजी किड बताया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि उन्होंने धैर्य, पसीना, खून और आंसू को करीब से देखा है। प्रिटी ने लिखा था, “कभी-कभी मुझे लगता है कि फौजी परिवार फौजियों की तुलना में काफी मजबूत होते हैं। मैंने उन मांओं को देखा है, जो देश पर अपना बेटा कुर्बान कर देती हैं। उन पत्नियों को देखा है, जो फिर कभी अपने पतियों को मुस्कराते नहीं देख पाएंगी और उन बच्चों को देखा है, जिनके पिता या मां उन्हें जिंदगी में आगे गाइड नहीं कर पाएंगे। यह उनकी हकीकत है। औरों की राय या कमेंट के बावजूद यह कभी नहीं बदलेगा। इसलिए ईश्वर उन पर कृपा बनाए रखे।”

 

Scroll to load tweet…

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रिटी जिंटा को आगे फिल्म 'लाहौर 1947' में देखा जाएगा। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सनी देओल लीड हीरो होंगे। फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।