- Home
- Entertainment
- Bollywood
- एक्शन, सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के ग्रेट डायरेक्टर, Partho Ghosh ने बनाई ये 6 सुपरहिट मूवी
एक्शन, सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के ग्रेट डायरेक्टर, Partho Ghosh ने बनाई ये 6 सुपरहिट मूवी
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक पार्थो घोष का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने नाना पाटेकर, माधुरी दीक्षित, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ जैसे टॉप एक्टर्स के साथ की सुपरहिट मूवी बनाई ।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

बॉलीवुड के फेमस और काबिल डायरेक्टर, प्रोड्यूसर पार्थो घोष का 9 जून को निधन हो गया है। वे 75 वर्ष के थे, अभी भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव थे। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों का निर्माण और डायरेक्शन किया है।
पार्थो घोष ने हिंदी, बंगाली फ़िल्मों का निर्देशन किया है। उनकी हिट मूवी में जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित स्टारर 100 डेज़, मिथुन चक्रवर्ती के साथ तीसरा कौन, नाना पाटेकर के साथ अग्निसाक्षी और मिथुन चक्रवर्ती के साथ दलाल (1993) शामिल हैं ।
साल 1991 में पार्थो घोष की डायरेक्ट की गई 100 डेज़ सस्पेंस थ्रिलर मूवी है। इसमें जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, मुनमुन सेन और जावेद जाफ़री ने लीड रोल में हैं। इस फिल्म ने अपनी लागत से 9 गुना कमाई की थी।
साल 1993 में रिलीज दलाल फिल्म को हिंदी और बंगाली में साथ-साथ शूट किया गया था। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, आयशा जुल्का और राज बब्बर लीड रोल में हैं, टीनू आनंद, शक्ति कपूर, रवि बहल सपोर्टिंग रोल में है। विकीपीडिया के मुताबिक यह 1993 की आठवीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड मूवी थी।
1994 में बनी कॉमेडी एक्शन थ्रिलर फ़िल्म तीसरा कौन? का डायरेक्शन पार्थो घोष ने किया है। ये फ़िल्म 1990 की मलयालम फ़िल्म नंबर 20 मद्रास मेल की रीमेक है। इसमें चंकी पांडे, मिथुन चक्रवर्ती, अमोल पालेकर, सतीश शाह, राकेश बेदी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही।
साल 1996 की थ्रिलर ड्रामा फिल्म अग्निसाक्षी का निर्देशन पार्थो घोष ने किया था । इसमें जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला लीड रोल में है। नाना पाटेकर ने इसी फिल्म के लिए साल 1997 में बेस्ट सपोर्टिंग रोल का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था। इंडियन एक्सप्रेस ने इसे 1996 की टॉप 5 "सुपर-हिट" फ़िल्मों में पहला स्थान दिया था।
साल 1997 की क्राइम ड्रामा फिल्म गुलाम-ए-मुस्तफा का डायरेक्शन भी निर्देशन पार्थो घोष ने किया था, जिसमें नाना पाटेकर और रवीना टंडन लीड रोल में है। ये फिल्म तमिल फिल्म मुस्तफा (1996) की रीमेक थी। फिल्म ने बजट से करीब तीन गुना कमाई की थी।