Partho Ghosh Films Are Remake Of South: लीजेंड डायरेक्टर पार्थो घोष का 75 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बंगाली फिल्मों से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी। 1985 में वे बॉलीवुड में आए और यहां भी उन्होंने शुरुआत में छोटी-छोटी में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया। इसके बाद उन्होंने बतौर डायरेक्टर खुद को स्थापित करने की सोची और फिल्में बनाई। उन्होंने साउथ की 3 फिल्मों का रीमेक बनाया, जो सस्पेंस थ्रिलर फिल्में थी।
पार्थो घोष की सुपरहिट फिल्म 100 डेज
1991 में पार्थो घोष ने सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 100 डेज बनाई। इस फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर किया। फिल्म में जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, मुनमुन सेन, जावेद जाफरी लीड रोल में थे। बता दें कि ये तमिल फिल्म नूरवथु नाल का हिंदी रीमेक थी। इतना ही नहीं ये तमिल फिल्म भी खुद एक इतालवी फिल्म सेटे नोट इन नेरो पर बेस्ड थी। 95 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने 8.9 करोड़ का कलेक्शन किया था।
पार्थो घोष की थ्रिलर फिल्म तीसरा कौन भी थी रीमेक
पार्थो घोष की 1994 में आई फिल्म तीसरा कौन भी साउथ मूवी का रीमेक थी। ये फिल्म 1990 में आई मलयालम फिल्म नंबर 20 मद्रास मेल की रीमेक थी। मलयालम फिल्म के निर्देशक जोशी थे और इसमें मोहनलाल ने लीड रोल प्ले किया था। वहीं 1997 में आई फिल्म गुलाम-ए-मुस्तफा भी तमिल फिल्म मुस्तफा (1996) की रीमेक थी। फिल्म गुलाम-ए-मुस्तफा में नाना पाटेकर और रवीना टंडन लीड रोल में थे। 5 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 14.5 करोड़ का कलेक्शन किया था।
पार्थो घोष ने बंगाली फिल्म का भी रीमेक बनाया
पार्थो घोष ने सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि बंगाली फिल्म का भी रीमेक बनाया। 1998 की पार्थो घोष द्वारा निर्देशित और विजय मेहता द्वारा निर्मित फिल्म युगपुरुष में नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, मोहनीश बहल और मनीषा कोइराला लीड रोल में थे। ये 1969 की बंगाली फिल्म अपरिचिता का रीमेक थी, जो खुद फ़्योडोर दोस्तोयेव्स्की के उपन्यास द इडियट का अडाप्शन है। बता दें कि उनकी फिल्म अग्नि साक्षी की रिलीज के कुछ सालों बाद इसको उड़िया में मु सपनारा सौदागर के नाम से बनाया गया था, जिसमें सब्याची, अर्चिता और अरिंदम लीड रोल में थे। 1996 में इसी स्टोरी पर आधारित एक बंगाली फिल्म भोय भी बनाई गई थी।
पार्थो घोष की फिल्में
पार्थो घोष ने 100 डेज, गीत, दलाल, तीसरा कौन, अग्नि साक्षी, जीवन योद्धा, जीबान योद्धआ, कौन सच्चा कौन झूठा, युग पुरुष, खोटे सिक्के, मसीहा, सूर्या, सितम, रहमत अली, एक सेकंड जो जिंदगी बदल दे सहित अन्य फिल्मों का निर्देशन किया था।