- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Paresh Rawal ने इस वजह से छोड़ी Hera Pheri 3 ? ब्याज समेत लौटाई फीस: रिपोर्ट
Paresh Rawal ने इस वजह से छोड़ी Hera Pheri 3 ? ब्याज समेत लौटाई फीस: रिपोर्ट
परेश रावल ने हेरा फेरी 3 की साइनिंग अमाउंट ब्याज समेत लौटा दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें फिल्म की रिलीज के बाद ही पूरी फीस मिलनी थी, जिससे उन्हें आपत्ति थी। वहीं अक्षय कुमार की कंपनी उनपर लीगल एक्शन लेने जा रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने के फैसले पर फैंस निराश हैं। ये विवाद लीगल नोटिस तक पहुंच गया है। वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो एक्टर ने इस फिल्म के लिए मिला साइनिंग अमाउंट लौटा दिया है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है, परेश रावल को इस फिल्म के लिए ₹15 करोड़ दिए जा रहे थे। वहीं, बाबू भैया को टर्म शीट में एक स्पेशल क्लॉज के बारे में भी "डाउट" था।
इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि परेश ने साइनिंग अमाउंट को विथ इंटरेस्ट लौटा दिया है। अपने सूत्र का हवाला देते हुए, बॉलीवुड हंगामा ने बताया, "परेश रावल ने 15% सालाना ब्याज के साथ ये रकम लौटाई है।
शर्तों के मुताबिक परेश रावल को साइनिंग अमाउंट के तौर पर ₹11 लाख का पेमेंट किया गया था। उनकी कुल फीस ₹15 करोड़ तय थी। वहीं एक क्लॉज में लिखा गया था कि परेश रावल को उनकी बाकी फीस फिल्म की रिलीज के बाद ही मिलेगी, जो अगले साल या 2027 से पहले नहीं होगी।
"टर्म शीट में ये बात कही गई है कि परेश रावल को फिल्म की रिलीज के एक महीने बाद ही बकाया - ₹14.89 करोड़ का पेमेंट किया जाएगा। इस फिल्म को अक्षय कुमार की कंपनी को- प्रोड्यूस कर रही है।
परेश रावल को इस क्लॉज के बारे में डाउट था। साथ ही, फिल्म की शूटिंग अगले साल ही शुरू होनी थी। इसका मतलब है कि हेरा फेरी 3 के 2026 के अंत या फिर 2027 से पहले रिलीज होने की संभावना नहीं थी। ऐसा होता तो परेश को बाकि फीस पाने के लिए लगभग दो साल तक इंतजार करना पड़ता।