- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 'परम सुंदरी' का ओपनिंग डे पर कैसा रहा हाल, क्या सिद्धार्थ मल्होत्रा की इन 7 मूवी का तोड़ पाई रिकॉर्ड
'परम सुंदरी' का ओपनिंग डे पर कैसा रहा हाल, क्या सिद्धार्थ मल्होत्रा की इन 7 मूवी का तोड़ पाई रिकॉर्ड
Param Sundari Day 1 Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर स्टारर 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को रिलीज हुई है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 9 करोड़ की कमाई की। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह सिद्धार्थ कि पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाई है या नहीं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

एक विलेन
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'एक विलेन' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 16.72 करोड़ की कमाई की थी। आपको बता दें इस फिल्म को मोहित सूरी के निर्देशन किया था।
ब्रदर्स
2015 में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रदर्स' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अक्षय कुमार अहम रोल में दिखाई दिए थे। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.20 करोड़ रुपए कमाए थे।
परम सुंदरी
साल 2025 में आई फिल्म 'परम सुंदरी' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन लगभग 7-7.50 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ जहान्वी कपूर भी लीड रोल में नजर आई हैं।
थैंक गॉड
साल 2022 में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'थैंक गॉड' ने ओपनिंग डे पर 8.10 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालांकि, इसके बावजूद यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर
2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर ने रिलीज के पहले दिन 7.48 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ-साथ आलिया भट्ट और वरुण धवन लीड रोल में थे।
मरजावां
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मरजावां' 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 7.03 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म में तारा सुतारिया भी अहम रोल में नजर आई थीं।
कपूर एंड संस
2016 में आई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'कपूर एंड संस' ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 6.85 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ-साथ फवाद खान और आलिया भट्ट लीड रोल में दिखाई दी थीं।