- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बॉलीवुड का सबसे हसीन चेहरा? इस गाने में दिखी सबसे सुंदर, सिनेमैटोग्राफर बाबा आजमी ने बताया नाम
बॉलीवुड का सबसे हसीन चेहरा? इस गाने में दिखी सबसे सुंदर, सिनेमैटोग्राफर बाबा आजमी ने बताया नाम
बॉलीवुड में हीरोइन को खूबसूरत ही पेश किया जाता रहा है। इस पर भी गानों के लिए बड़े सेट,अट्रेक्टिव लोकेशन तलाश की जाती है। यहां हम इंडस्ट्री के टॉप सिनेमैटोग्राफर द्वारा बताया किस्सा शेयर कर रहे हैं, उन्होंने यादगार परफॉरमेंस के बारे में बताया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

बाबा आज़मी, जो बॉलीवुड के जाने माने सिनेमैटोग्राफर हैं, उन्होंने कोमल नाहटा के साथ एक हालिया पॉडकास्ट में अपने फिल्मी सफर और एक्सपीरिएंस को शेयर किया है। जब उनसे पूछा गया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे फोटोजेनिक एक्टर कौन है, तो उन्होंने बिना किसी झिझक के माधुरी दीक्षित लिया। वे मानते हैं कि उनका चेहरा कैमरे पर सबसे खूबसूरत दिखता है। उन्होंने इसकी मिसाल भी पेश की।
बाबा आज़मी ने खासतौर पर बेटा फिल्म के 'उस गाने का जिक्र किया, जिसे पूरी फिल्म का प्रिंट तैयार हो जाने के बाद शूट किया गया था। धक-धक करने लगा' गाने के सेट को 24 घंटे से कम समय में तैयार किया गया था। हालांकि फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार सेट से बिल्कुल खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने पूरा फोकस माधुरी दीक्षित के एक्सप्रेशन और डांसिंग पर रखा।
बाबा आज़मी के मुताबिक, माधुरी दीक्षित की फोटोजेनिक क्वालिटी और स्क्रीन प्रेजेंस ऐसी है कि कैमरा उनके हर हरकत और हाव-भाव को बड़ी ही खूबसूरती से कैद करता है। उन्होंने उसे इस तरह से पिक्चराइज किया कि किसी का ध्यान सेट की तरफ गया है नहीं, पूरे गाने में माधुरी दीक्षित ही छाई रहीं।
माधुरी दीक्षित के चेहर की साइनिंग, उनके चेहरे के बदलते एक्सप्रेशन, उनकी एक्टिंग के साथ डांसिंग की क्वालिटी ने इस गाने को यादगार बना दिया। बाबा आज़मी ने यह भी बताया कि इसके लिए राइट लाइटिंग, कैमरा एंगल और सही मूवमेंट से किसी माधुरी को स्क्रीन पर सबसे बेहतर दिखाया जा सका।
बाबा आज़मी ने कहा कि माधुरी में वह खासियत है कि वो हर फ्रेम को अट्रेक्टिव बना देती है। उनके स्माइल से सेट पर एक मैजिक क्रिएट होता है, इसी ने 'धक-धक करने लगा' गाने को सुपरहिट, डुपरहिट बनाया।
यह एक्सपीरिएंस बाबा आज़मी के लिए भी खास था क्योंकि उन्होंने सिनेमैटोग्राफी में माधुरी का वो कमाल कैमरे पर शूट किया था, उसे नजदीक से महसूस किया था। उन्होंने बताया है कि कैसे एक कलाकार की फोटोजेनिक क्वालिटी पूरी फिल्म की सक्सेस में अहम होती है। उन्होंने माधुरी की प्रोफेशनल अंदाज की भी तारीफ की जो कैमरे को भाती है।