वो पाक एक्ट्रेस जिसने अपनी सेना पर की कार्रवाई की मांग? अब कही ये बात
पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के नाम से पाकिस्तान आर्मी पर कार्रवाई की मांग वाला पोस्ट वायरल हुआ था। अब एक्ट्रेस ने सफाई देते हुए इसे फेक बताया और कहा कि उनके विचार इससे मेल नहीं खाते।

पहलगाम में 26 पर्यटकों की धर्म पूछकर हत्या करने वाले आतंकियों के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। पड़ोसी मुल्क पर भारत ने कई प्रतिबंध लगा दिए हैं। कई एक्टर- एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट को भी यहां बैन कर दिया गया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया ने एक स्वर से इसकी निंदा की है। कई पाक स्टार जो भारत के रहमो करम पर हैं। उन्होंने दबे स्वर में घटना पर अफसोस जताया था। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का एक पोस्ट उस दौरान खूब वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने इंडियन आर्मी से बड़ी अपील कर दी थी।
हानिया आमिर के नाम से वायरल पोस्ट मेंं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ कार्रवाई की अपील की गई थी। इसके बाद एक्ट्रेस को पाकिस्तान में खूब ट्रोल किया गया था। अब हानिया का एक और पोस्ट वायरल हो रहा है
वायरल पोस्ट में हानिया की तरफ से सफाई दी गई है। एक्ट्रेस ने इसे फेक पोस्ट बताया है, उनकी तरफ से कहा गया कि ये स्टेटमेंट मेरा नहीं है, इसे मेरे नाम से सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया गया।
हानिया ने कहा कि मैं ये बात पर साफ करना चाहती हूं कि, मैंने ऐसा कोई बयान या सोशल मीडिया पोस्ट शेयर नहीं किया है। ये मनगढ़ंत है, इससे मेरे विचार मेल नहीं खाते हैं।
आमिर ने कहा कि इमोशनल होकर किसी घटना के लिए किसी मुल्क को दोषी ठहराना ठीक नहीं है। ये उग्रवादियों की हरकत है। बिना किसी साक्ष्य के दोषारोपण करने से कोई मतलब नहीं होता है। ऐसी बातों से इंसानों के बीच बैर पनपता है।