सार
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को निशाना बनाया, जिसके बाद भारत ने फिर करारा जवाब दिया। इस पर बॉलीवुड सेलेब्स रिएक्शन दे रहे हैं।
Operation Sindoor: भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कुछ इलाकों को निशाना बनाया। इसके बाद भारत ने कई जगहों पर ब्लैकआउट किया और जबरदस्त जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों को नाकाम कर दिया। इस वॉर के बीच कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिएक्शन दिया हैं। सेलेब्स ने अपनी पोस्ट के जरिए गुस्सा भी दिखाया है। सेलेब्स ने रिएक्ट कर लिखा- अगर छेड़ोंगे तो छोड़ेगे नहीं।
पाकिस्तानी हमले पर क्या बोले सेलेब्स
रणवीर सिंह ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा- राह चलते को हम छेड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़े तो फिर हम उसे छोड़ते नहीं। इसके बाद उन्होंने लिखा कि हमारे सशस्त्र बलों के साहस और पीएम मोदी को सलाम। श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सैनिक की एक फोटो पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा-रक्षकों पर गर्व है। मानुषी छिल्लर भी पीछे नहीं रही। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'रक्षा मंत्रालय में तीन दशक बिताने वाले एक डॉक्टर की बेटी और एक सेना अधिकारी की भतीजी होने के नाते मैं देश की सेवा के लिए हमारे सशस्त्र बलों के बलिदान का सम्मान करती हूं। हमेशा हमारी रक्षा करने के लिए धन्यवाद।'
देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी दिया रिएक्शन
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ही है और पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा- जय महाकाल, जय कामाख्या… अधर्मियों का विनाश हो। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा- जुग जुग जियो आप मोदी जी। भगवान आपको हमेशा खुश रखे। इतिहास बदलने का समय आ गया है। भारत का सच्चा और निस्वार्थ बेटा नरेंद्र मोदी और इंडियन आर्मी, भारत हमेशा आपका कर्जदार रहेगा। भारत माता की जय, जय हिंद की सेना। वहीं, कमाल राशिद खान ने पाकिस्तान की चुटकी लेते हुए सवाल किया कि मीडिया के अनुसार आज पाकिस्तान ने 8 मिसाइलों से भारत पर अटैक किया। पाकिस्तान, इंडिया पर हमला कर रहा था या नेपाल पर। ईरान ने तो इजरायल पर 600 मिसाइल से अटैक किया था।
पाकिस्तान की 8 मिसाइल ध्वस्त
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों आतंकी को निशाना बनाया था। इसके बाद पाकिस्तान अपना आपा खो बैठा और भारत पर हमला कर दिया। पाक ने मिसाइल और ड्रोन से हमला कर जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कुछ इलाकों को निशाना बनाया था। जवाब में इंडिया के एयर डिफेंस ने पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया।