आंटी लग रही हो! जिम आउटफिट में निकलीं Sharma Sisters पर कसा तंज
शर्मा सिस्टर्स नेहा और आयशा फिर जिम के बाहर स्पॉट हुईं, मैचिंग आउटफिट्स में। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल, लोगों ने किए मज़ेदार कॉमेंट्स।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा और आयशा शर्मा बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इन दोनों की एक खूब और है, ये हमेशा साथ में दिखती हैं। वे कॉमन आउटफिट में भी दिखती हैं। खासकर योगा और जिम क्लास के लिए बिल्कुल एक जैसे आउटफिट पहनते हैं।
नेहा शर्मा और आयशा शर्मा दोनों सिस्टर्स हैं। नेहा कई बॉलीवुड मूवी में काम कर चुकी हैं।
आयशा शर्मा स्ट्रगल एक्ट्रेस है, वे मॉडलिंग में भी भी करियर बना रही हैं।
नेहा शर्मा और आयशा शर्मा बेहद बिंदास हैं, वे अक्सर रिवीलिंग आउटफिट में जिम के बाहर स्पॉट होती है।
नेहा शर्मा और आयशा शर्मा 10 मई को जब मुंबई में जिम के बाहर देखी गई तो एक पिंक तो दूसरी ने ब्लैक सैम पैटर्न के आउटफिट पहने थे।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने पर लोगों ने उन्हें शर्मा आंटियां जैसे कॉमेंट किए हैं।
कुछ लोगों ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ये अपने फिगर की नुमाइश करने के लिए ही पैदा हुई हैं।