सार
Sikandar New Song Out Now: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का गाना 'नाचे सिकंदर' रिलीज हो गया है। गाने में सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री और डांस मूव्स देखने लायक हैं। म्यूजिक और विजुअल भी शानदार हैं।
Salman Khan Movie Sikandar New Song: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का नया गाना 'नाचे सिकंदर' मंगलवार को रिलीज हुआ। एक दिन पहले आए इस गाने के टीजर ने पहले ही लोगों की धडकनें बढ़ा दी थीं। अब फुल गाना सलमान खान और रश्मिका मंदाना के स्वैग से भरा हुआ है। ऊपर से गाने का ग्रैंड सेट इसे और भी खास बना रहा है। गाने में सलमान खान ने अपने सिग्नेचर स्टाइल में डांस मूव्स दिखाए हैं तो वहीं रश्मिका मंदाना की एनर्जी भी अलग लेवल की है। सिर्फ गाने के विजुअल ही नहीं, इसका म्यूजिक भी एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
Nache Sikandar Song की खासियत
‘नाचे सिकंदर’ गाने में भव्यता का जो अलग स्तर दिखाई दे रहा है, उसका क्रेडिट फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगडॉस को जाता है। उन्होंने इस गाने के लिए तुर्की के खास डांसर्स बुलाए और इसे एक शानदार बैकड्रॉप भी दिया। तुर्की से आए कमाल के डांसर्स ने सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ कदम से कदम मिलाकर जबरदस्त स्टेप्स किए हैं। अहमद खान ने इस गाने की कोरियोग्राफी की है, जो बेहद शानदार है।
'नाचे सिकंदर' गाने में सलमान-रश्मिका की केमिस्ट्री
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री 'नाचे सिकंदर' गाने में बेहद शानदार है। जैसे ही गाना शुरू होता है, दोनों का शानदार परफॉर्मेंस दिल जीत लेता है। रश्मिका के साथ सलमान खान की पेयरिंग एक अलग और नया बेंचमार्क सेट कर रही है। गाने में डांसर्स की एनर्जी का लेवल बेहद हाई है। इसके विजुअल्स काफी रंगीन हैं और डांस मूव्स ऐसे हैं कि डांस फ्लोर पर आग लगा देते हैं। इस गाने का म्यूजिक इतना धांसू है कि यह एफएम-रेडियो से लेकर पार्टियों तक की जान बनने वाला है।
किसने दिया 'नाचे सिकंदर' गाने का म्यूजिक?
'नाचे सिकंदर' गाने का शानदार म्यूजिक JAM8 ने दिया है। सिद्धार्थ मिश्रा ने इसका मुखड़ा और रिफ कंपोज किया है, जो बेहद कैची है। गाने के बोल समीर अनजान ने लिखे हैं। गाने में जो आवाज़ आप सुन रहे हैं, वह अमित मिश्रा, आकासा और सिद्धांत मिश्रा की है।
ईद पर रिलीज होगी सलमानखान की 'सिकंदर'
'सिकंदर' मोस्ट अवैटेड फिल्मों में से एक है। यह फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा सत्यराज और काजल अग्रवाल की भी अहम् भूमिका होगी।