बॉलीवुड की 7 सिंगल सुपर Moms, जो पति से अलग होकर अकेले पाल रही बच्चे
Mothers Day 2025: 11 मई को मदर्स डे। इस मौके पर आपको बॉलीवुड की ऐसी मम्मियों से मिलवाने जा रहे है, जो पति से अलग होने के बाद अकेले बच्चों को पाल रही हैं। आइए, जानते हैं इनके बारे में…
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। आम और खास इस दिन को अपनी मांओं के लिए खास बनाते हैं। इस मौके पर आपको बॉलीवुड की ऐसी मदर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पति से अलग होने के बाद अपने दम पर अकेले बच्चों की परवरिश की।
करिश्मा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की। कपल के दो बच्चे हैं समायरा और कियान। 2016 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद से करिश्मा अकेले अपने बच्चों को पाल रही हैं।
अमृता सिंह और सैफ अली खान ने 1991 में शादी की और दोनों का 2004 में तलाक हो गया। कपल के दो बच्चे हैं सारा और इब्राहिम अली खान है। तलाक के बाद से अमृता बच्चों की अकेले परवरिश कर रही हैं।
श्वेता तिवारी ने 1998 में राजा चौधरी से शादी की। उनकी एक बेटी है पलक। 2007 में दोनों का तलाक हो गया। श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की,दोनों का एक बेटा है रेयांश। श्वेता की दूसरी शादी भी नहीं चली और दोनों अलग हो गए। श्वेता अकेले ही दोनों बच्चे पाल रही है।
मलाइका अरोड़ा ने 198 में अरबाज खान से शादी की थी। 2017 में दोनों का तलाक हो गया। कपल का एक अरहान हैं। तलाक के बाद से मलाइका अकेले ही बेटे को पाल रही हैं।
संजीदा शेख ने 2012 में आमिर अली से शादी की थी। 2021 में कपल का तलाक हो गया। कपल की एक बेटी है, जो सरोगेसी से पैदा हुई थी। इसका नाम आयरा है। तलाक के बाद संजिदा अकेले ही बेटी की परवरिश कर रही हैं।
पूजा बेदी ने 1990 में फरहान फर्नीचरवाला से शादी की और दोनों ने 2003 में तलाक ले लिया। कपल के दो बच्चे बेटी अलाया एफ और बेटा उमर। पति से अलग होने के बाद पूजा दोनों बच्चों को अकेले पाल रही हैं।
महिमा चौधरी ने 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। कपल का 2013 में तलाक हो गया। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम एरियाना है। महिमा बेटी को अकेले ही पाल रही हैं।