2 तारीख, 2 सुपरस्टार, दोनों की री-रिलीज हो रही दो HIT, कौन मारेगा बाजी
Akshay Kumar-Saif Ali Khan 2 Films Re Release: खबरों की मानें तो अक्षय कुमार और सैफ अली खान की फिल्में यानी धड़कन और हम तुम री-रिलीज होने जा रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने कुछ फिल्मों में साथ काम किया है, जिसमें कुछ हिट रही और कुछ फ्लॉप। वहीं, अब दोनों की दो अलग-अलग दोबरा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
बता दें कि सैफ अली खान की फिल्म हम तुम और अक्षय कुमार की फिल्म धड़कन को मेकर्स द्वारा री-रिलीज किया जा रहा है। आइए, जानते हैं दोनों फिल्मों की डिटेल।
सबसे पहले बात करते हैं सैफ अली खान की फिल्म हम तुम की। ये फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी। यशराज फिल्म्स की इस मूवी में सैफ के साथ रानी मुखर्जी लीड रोल में थी।
कुणाल कोहली द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म हम तुम को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था। ये फिल्म अंग्रेजी फिल्म व्हेन हैरी मेट सैली पर आधारित थी। फिल्म में ऋषि कपूर, किरण खेर, रति अग्निहोत्री और जिमी शेरगिल भी थे।
8.5 करोड़ के बजट में बनी फिल्म हम तुम ने 42.3 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म दोबारा रिलीज हो रही है। इसे 16 मई से सिनेमाघरों में देखा जा सकता है।
वहीं, 2000 में आई अक्षय कुमार की फिल्म धड़कन भी दोबारा रिलीज हो रही है। इसे 23 मई से सिनेमाघरों में देखा जा सकता है। अक्षय की फिल्म सैफ अली खान की फिल्म हम तुम की री-रीलीज के हफ्तेभर बाद रिलीज होगी।
डायरेक्टर धर्मेश दर्शन की फिल्म धड़कन में अक्षय कुमार के साथ शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी लीड रोल में थे। फिल्म में सुनील का थोड़ा ग्रे शेड भी देखने मिला था।
अक्षय कुमार की फिल्म धड़कन को 9 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने 26.47 करोड़ कमाए थे। फिल्म के गाने जमकर हिट हुए थे।