मोहित सूरी ने 'सैयारा' से डेब्यू करने वाली अनीत पड्डा से पहली मुलाकात को 'बेकार' बताया है। यलो ड्रेस में देखते हुए उनके मुंह से निकलाा, "तुमने क्या पहना है?", इसके बाद अनीत घबरा गईं, वहीं अहान पांडे ने हालात को संभाला था।
Mohit Suri RecallsFirst Meet With Aneet Padda: मोहित सूरी ने डेब्यू मूवी सैयारा के लिए अनीत पड्डा की तारीफ़ की है। डायरेक्टर ने एक्ट्रेस के साथ पहली मुलाकात को भी याद किया है। उन्होंने इसे बोगस और बेकार बताया है। सूरी ने कहा, "वह यलो ड्रेस पहनकर आई थीं... मुझे याद है कि मैंने कहा था, 'तुमने क्या पहना है?'"। इसके बाद अनीत घबराहट की वजह से ऊल जुलूल बातें करने लगीं थी। अहान पांडे ने इस मुलाकात के दौरान क्रिएट हुए टेंशन को कम करने की कोशिश की थी।
यलो ड्रेस देखकर ठनका मोहित सूरी का माथा
अनीत पड्डा पहली फिल्म 'सैयारा' में अपनी एक्टिंग से तारीफें बटोर रही हैं, इसमें उन्होंने वाणी बत्रा का किरदार निभाया है। इस फिल्म में वह अनन्या पांडे के कज़िन भाई अहान पांडे के अपोजिट लीड एक्ट्रेस हैं। पूरी फिल्म की कहानी अहान और अनीत के इर्द गिर्द घूमती है। अब, निर्देशक मोहित सूरी ने अनीत से अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलकर बात की है और उन्हें यलो कलर के आउटफिट में देखकर इसे 'बेकार' बताया था।
मोहित सूरी से पहली मुलाकात में घबरा गईं थी अनीत पड्डा
बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में, मोहित ने कहा, जब अनीत पहली बार ऑफिस आई थीं, तो हम उसका कॉस्ट्यूम देखकर चौंक गए थे । अहान मेरे साथ थे, मुझे याद है कि मैंने सोचा था, 'तुमने ये क्या पहना है?' ज़ाहिर है, किसी ने उन्हें बताया था कि मौजूदा एक्ट्रेस ऐसे ही कपड़े पहनती हैं,जो बिल्कुल भी सच नहीं था। इसके बाद वह सचमुच बहुत डर गई होंगी।
मोहित ने इसी इंटरव्यू में बताया कि उन्हें ऐसा लगता है कि न्यू जनरेशन घबराहट में ज़्यादा बातूनी हो जाती है, और अनीत भी इससे अलग नहीं थी। पहली मुलाक़ात में अनीत अजीबोगरीब बातें कर रही थी। लेकिन उसके ज़्यादा कुछ कहने से पहले ही अहान ने बीच में आकर उसे फेवर कर दिया था। वो हालात संभालने में कामयाब हुआ।
क्या सैयारा ने लौटाया रोमांटिक फिल्मों का दौर !
सैयारा इस समय थिएटर में शानदार प्रदर्शन कर रही है। 21 करोड़ की ओपनिंग देने के बाद वीकएंड पर इसने 24 करोड़ रुपए कमाए थे। दो दिन में इसका कुल कलेक्शन 45 करोड़ पहुंच गया है।