- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कौन है ये एक्टर, जिसकी अबतक रिलीज नहीं हुई 30 फिल्में, कर चुका 350 मूवीज में काम
कौन है ये एक्टर, जिसकी अबतक रिलीज नहीं हुई 30 फिल्में, कर चुका 350 मूवीज में काम
Mithun Chakraborty Films Unrelease: मिथुन चक्रवर्ती 75 साल के हो गए हैं। कोलकाता में जन्में मिथुन को पहली फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। जन्मदिन पर आपको उनकी उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो अभी तक रिलीज नहीं हुई।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

1950 में कोलकाता में जन्में मिथुन चक्रवर्ती 75 साल के हो गए हैं। यूं तो मिथुन ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन हिट कम ही दे पाए। हालांकि, उनकी कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जो अबतक रिलीज तक नहीं हो पाई।
मिथुन चक्रवर्ती ने 1976 में आई फिल्म मृग्या से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म के लिए ही बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके बाद मिथुन कुछ फिल्मों में साइड रोल में नजर आए।
मृग्या के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने करीब 9 फिल्मों में साइड रोल किया। फिर 1979 में आई फिल्म सुरक्षा में लीड रोल में नजर आए और मूवी भी हिट रही। आपको जानकर हैरानी होगी कि मिथुन की 30 फिल्में ऐसी भी हैं, जो अभी तक रिलीज नहीं हुई।
मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म सरहद, किस्मत का बाजी, रिश्ते की दीवार, सदा सुहागन, सोचना, महा पाप, पुलिस मुजरिम, वॉर, वचन, बाबू बादशाह, सजा, दुश्मनी सहित 30 फिल्में अभी तक रिलीज नहीं हो पाईं।
आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में तकरीबन 350 फिल्मों में काम किया है। वे 75 की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं।
2025 में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म श्रीमान वर्सेस श्रीमति रिलीज हुई। वहीं, द बंगाल फाइल्स 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।