Metro In Dino Release : लाइफ इन ए... मेट्रो ( Life in a... Metro) की रिलीज के 15 साल बाद इसका सीक्वल मेट्रो... इन दिनों 5 जुलाई को स्क्रीन पर रिलीज हुई है। इसके प्रीक्वल में इरफ़ान खान और कोंकणा सेन शर्मा की जोड़ी थी, वहीं इस फ़िल्म में कोंकणा पंकज त्रिपाठी के साथ नज़र आ रही हैं। दर्शकों ने इरफ़ानऔर पंकज के एक्टिंग के बीच सिम्लैरिटी देखीं, वहीं अब गैंग्स ऑफ वासेपुर एक्टर ने ज़ूम के साथ एक इंटरव्यू में इस कम्पेरिजन पर अपना रिएक्शन दिया है।
इरफान खान से तुलना पर पंकज त्रिपाठी
पंकज ने कहा कि उनके और इरफान के बीच कोई भी तुलना ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा: "ये कम्पेरिजन बिल्कुल नहीं होना चाहिए। वो मेरे सीनियर थे और मैं उनका फैन हूं और हमेशा रहूंगा। वो मेरे ड्रामा स्कूल के सीनियर भी थे। हम एक ही एक्टिंग इंस्टीट्यूट से सीखे हैं। मैं खुद उनके क्राफ्ट को देख कर सीखा हूं। वो इरफान सर हैं, उनकी जगह हम सबके दिलों में हैं।
लाइफ इन ए... मेट्रो में इरफान खान थे लीड हीरो
इरफान ने अनुराग बसु की 2007 की ड्रामा फिल्म लाइफ इन ए... मेट्रो में यादगार और दिल को छू लेने वाला परफॉमेंस दिया था। में उन्होंने मोंटी की भूमिका निभाई, जो एक सीधा-सादा और थोड़ा अजीब आदमी है जो मेट्रोमोनियल वेबसाइटों के माध्यम से प्यार की तलाश करता है। उन्होंने एक ऐसे किरदार में कॉमेडी, अंतरमुखी और इमोशन दिखाई दिए थे। कोंकणा सेन शर्मा के साथ उनकी केमिस्ट्री को प्रशंसकों ने खूब सराहा था।
मेट्रो के बारे में... इन डिनो
म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा मूवी को अनुराग बसु लिखा और निर्देशित किया है। इसे टी-सीरीज फिल्म्स और अनुराग बसु प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। इसमें अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकारों की टोली है। इसे क्रिटिक्स ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की और भारत में ₹3.5 करोड़ की कमाई की।