पंकज त्रिपाठी ने अपने एक साल के ब्रेक के पीछे का कारण बताया। पिता के निधन और आत्ममंथन के लिए उन्होंने ये समय लिया। अब वे नए जोश के साथ काम पर लौट रहे हैं।
Pankaj Tripathi Acting Break Reason : पंकज त्रिपाठी जितने टेलेंटेड एक्टर है, उतने ही शांत और सौम्य रहते हैं। वे पार्टियों से भी दूर बनाए रखते हैं। मशहूर एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि पिछले एक साल से वे रेड कार्पेट और पब्लिक इवेंट से क्यों दूर रहे।पंकज त्रिपाठी ने बताया एक्टिंग से दूर रहने की वजहहॉलीवुड रिपोर्टर के साथ एक एंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने खुलकर बताया कि उनके पिता के निधन के बाद उन्होंने एक्टिंग से एक साल का ब्रेक लिया था, ये एक ऐसा पल था जिसने उन्हें बहुत प्रभावित किया। उन्होंने बताया, "मैंने खुद पर काम करने और फिजिकली और मेंटली रूप से स्वस्थ होने के लिए समय निकाला।" "इसी वजह से मेरा वजन कम हुआ है। मैं हफ़्ते में छह दिन, दिन में तीन घंटे वर्कआउट करता था। इस दौरान मैंने यात्राएं भी कीं - ऐसी जगहों पर गया, जिन्हें मैं लंबे समय से टाल रहा था।"
पंकज त्रिपाठी ने क्यों बनाई मीडिया से दूरीपंकज त्रिपाठी ने बताया की ये ब्रेक सिर्फ़ खुद को फिट रखने के लिए नहीं था। बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से खुद को दूर रखकर आत्म मंथन का भी था। वहीं गैंग्स ऑफ वासेपुर एक्टर ने ने जानबूझकर मीडिया की सुर्खियों से दूर रहने का फैसला किया, उन्होंने कहा, "मैं सभी को बताता रहा कि मेरे पास समय नहीं है। लेकिन एक्चुअली में, वह समय आत्मनिरीक्षण (introspection) के लिए था।"
पंकज त्रिपाठी ने अपने समय का किया सदुपयोग
इस ब्रेक ने उन्हें खुद को रिचार्ज किया है, जिससे उन्हें अपने काम के लिए नए सिरे से एनकरेज किया है। उन्होंने कहा, "मैं अब उस मुकाम पर पहुंच गया हूं जहां मैं अब पैसे के लिए काम नहीं कर रहा हूं। मुझे ऐसा काम करने की जरूरत है जिससे मुझे आगे बढ़ने का मौका मिले। पंकज त्रिपाठी ने काम को लेकर अपने जुनून या यूं कहें की जरुरत को याद करते हुए कबूल किया, "एक समय था जब मैं प्रोजेक्ट पर दिन गिन रहा था, बस उनके खत्म होने का इंतजार कर रहा था। और मैंने सोचा - यह सही नहीं हो सकता। मुझे इस पेशे से बहुत प्यार है। मैंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत सारे त्याग ( Sacrifice ) किए हैं, और अगर मैं अपने दिन सिर्फ शूटिंग खत्म होने के इंतजार में बिता रहा हूं, तो कुछ गड़बड़ है। इस वजह से हमने एक्टिंग से ब्रेक लिया ।
क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर से कर रहे वापसी
पंकज त्रिपाठी अब क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर के साथ स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। वे अब सिर्फ काम करने के लिए नहीं लौटे हैं। बल्कि अपने लिए कुछ आत्म संतुष्टि के लिए लौटे हैं।