- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Metro...In Dino Day 6: पंकज त्रिपाठी की पांचवी सबसे कमाऊ मूवी, इस OTT चैनल पर होगी रिलीज
Metro...In Dino Day 6: पंकज त्रिपाठी की पांचवी सबसे कमाऊ मूवी, इस OTT चैनल पर होगी रिलीज
मेट्रो इन दिनों ने बॉक्स ऑफिस पर ₹24.03 करोड़ कमा लिए हैं और जल्द ही Netflix पर रिलीज़ होगी। फिल्म छठे दिन भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, क्या ये 25 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच पाएगी, ये सवाल फैंस पूछ रहे हैं ?
- FB
- TW
Follow Us

मेट्रो इन दिनो ने अपने पहले हफ़्ते में बॉक्स ऑफिस पर बराबर रफ्तार बनाकर रखी है । filmibeat.com में जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के हवाले से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रो इन दिनो के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हासिल कर लिए हैं।
ओटीटी पर रिलीज़ की तारीख अभी तय नहीं है। फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। क्रिटिक्स का अनुमान लगाया जा रहा है कि अनुराग बसु की ये मूवी साल 2025 की आखिरी तिमाही या फिर सितंबर की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मेट्रो इन डिनो ने छठे दिन (पहले बुधवार) रात 10 बजे तक बॉक्स ऑफिस पर ₹ 1.78 Cr ** करोड़ की कमाई कर ली है। इस तरह मेट्रो इन डिनो का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹ 24.03 Cr करोड़ हो गया है।
क्या मेट्रो इन डिनो छठवें दिन 25 करोड़ तक पहुंच पाएगी ? इसकी पूरी उम्मीद नजर आ रही है। दरअसल मेट्रो इन दिनो वीकडेज़ पर भी 2 से 3 करोड़ का कलेक्शन करती दिख रही है।
फिल्म अब तक 1.78 Cr ** करोड़ रुपये कमा चुकी है। अनुराग बसु की इस फिल्म के बुधवार को 2.5-3 करोड़ के आसपास पहुंचने की उम्मीद है। मेट्रो…इन दिनों के' फिल्म मेकर को उम्मीद है कि ये मूवी 25 करोड़ की दहलीज पर पहुंच सकती है।
मेट्रो इन डिनो बॉक्स ऑफिस पर अब तक का कलेक्शन: दिन 1 (शुक्रवार)- 3.5 करोड़ रुपये
दिन 2 (शनिवार)- 6 करोड़ रुपये
दिन 3 (रविवार)- 6 करोड़ रुपये
दिन 4 (सोमवार)- 2.5 करोड़ रुपये
दिन 5 (मंगलवार)- 3 करोड़ रुपये
दिन 6 (बुधवार)- 1.78 Cr ** करोड़ रुपये ( रात 10 बजे तक)