जिस Met Gala कारपेट पर दिखा फैशन का जलवा, उसका केरल से खास कलेक्शन
Met Gala 2025 Blue Carpet: मेट गाला की शुरुआत हो चुकी है। कई सेलेब्स ने इवेंट में हिस्सा लिया और फैशन का जलवा दिखाया। बता दें कि जिस कारपेट पर सेलेब्स बिखेर रहे हैं, उसका केरल से खास कलेक्शन है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट न्यूयॉर्क सिटी में शुरू हुए सबसे बड़े फैशन इवेंट में सेलेब्स ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया। इसी बीच आपको बताते हैं कि सेलेब्स मेट गाला में जिस कारपेट पर अदाएं दिखा रहे हैं, उसका केरल से खास कलेक्शन है। आइए, जानते हैं इसके बारे में…
आपको बता दें कि मेट गाला 2025 का ब्लू फ्लोरल कारपेट 63000 स्क्वेयर फीट का है। खबरों की मानें तो इसे केरल के एक डिजाइनर हाउस ने तैयार किया है।
जानकारी की मानें तो मेट गाला का ब्लू कारपेट केरल के डिजाइन हाउस द्वारा तीसरी बार तैयार किया है। कारपेट पर ब्लू डैफोडिल्स के हाथ से पेंट किए फूल बने हैं। सीढ़ियों को व्हाइट डैफोडिल्स से सजाया है।
बता दें कि चेर्थला अलपुझा, केरल स्थित डिजाइन हाउस नेयट बाई एक्स्ट्रावीव ने मेट गाला का शानदार कारपेट तैयार किया है। इसे तैयार करने में 90 दिन का वक्त लगा और करीब 480 कारीगरों ने इसे तैयार किया है।
मेट गाला के कारपेट को मेडागास्कर से प्राप्त बायोडिग्रेडेबल सिसल फाइबर का यूज कर बनाया है, जो ईको फ्रेंडली है। वहीं, कारपेट को न्यूयॉर्क में हाथ पेंट किया गया।
मेट गाला के ब्लू कारपेट पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी नजर आए। बता दें कि ये पहली बार जब शाहरुख मेट गाला में हिस्सा ले रहे हैं।
कियारा आडवाणी ने भी मेट गाला में डेब्यू किया। प्रेग्नेंट कियारा इवेंट में पहली बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। वे ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही थी।