59 के Shahrukh Khan आखिर किसे इम्प्रेस करने मेट गाला पहुंचे? खुलासा
Shahrukh Khan Met Gala 2025: शाहरुख खान दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2025 में पहली बार शामिल हुए। उन्होंने खुलासा किया कि आखिर वे इस इवेंट किसे इम्प्रेस करने आए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट मेट गाला 2025 मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट न्यूयॉर्क सिटी में शुरू हो चुका है। इवेंट के रेड कारपेट बॉलीवुड स्टार्स भी अपना जलवा दिखाते नजर आए। इस मौके पर शाहरुख खान भी दिखे।
बता दें कि शाहरुख खान पहली बार फैशन इवेंट मेट गाला में शामिल हुए है। इवेंट से उनका पहला लुक भी रिवील हो चुका है। शाहरुख ब्लैक लॉन्ग कोट, लेयर वाला नेकलेस, अंगूठियां और हाथ में छड़ी लिए दिखे।
शाहरुख खान मेट गाला में क्यों शामिल हुए और किसे इम्प्रेस करना चाहते है, इसका खुलासा उन्होंने खुद किया। उन्होंने बताया कि वे अपने बच्चों को इम्प्रेस करना चाहते थे, इसलिए यहां आए।
शाहरुख खान ने कहा- "मेरे छोटे बच्चे हैं जो मेट को लेकर बहुत उत्साहित हैं। मुझे नहीं पता कि मैं यहां अकेले आता भी या नहीं, लेकिन जब सब्या ने सजेशन दिया तो बच्चे कहने लगे 'वाह'। मुझे अभी भी नहीं पता कि ये वाह उन्होंने आपको कहा या मुझे।"
शाहरुख खान ने अपनी बात को आग बढ़ाते हुए ये भी कहा कि ये उनका पहला और आखिर मेट गाला अपीरियंस है। उन्होंने ये सब सिर्फ अपने बच्चों के लिए किया है।
बता दें कि शाहरुख खान ने मेट गाला के रेड कापरे पर अपना आइकॉनिक पोज दिया, जिससे पूरा माहौल बदल गया। बताया जा रहा है कि जब वे होटल से बाहर आए हजारों फैन्स उनके देखते ही क्रेजी हो गए।