सार

दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ( Manoj kumar)  जिन्हें भारत कुमार के नाम से जाना जाता था, उनका 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वेटरन एक्टर ने मुंबई में अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।  

Mano Kumar Death :  हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार और भारत कुमार के नाम से प्रसिद्ध मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली । उनका अंतिम संस्कार कल यानि 5 अप्रैल को विले पार्ले के श्मशान घाट पर किया जाएगा। पीएम मोदी ने मनोज कुमार के निधन पर गहरी संवेदना जताई है। उनके दो बेटे विशाल और कुणाल गोस्वामी हैं, जो फिल्मों में नहीं बल्कि बिजनेस से करोडो़ं की आमदनी करते हैं। 

मनोज कुमार की उपलब्धियां

मनोज कुमार ने साल 1957 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में करीब 45 मूवी में बतौर लीड एक्टर काम किया। शहीद और उपकार जैसी देश भक्ति से ओतप्रोत फिल्में बनाने के लिए उन्हें भारत कुमार के नाम से पहचान मिली । मनोज कुमार को साल 1992 में पद्म श्री पुरस्कार और 2015 में दादासाहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। मनोज कुमार ने शशि गोस्वामी से लम मैरिज की थी। उनके दो बेटों के नाम विशाल और कुणाल गोस्वामी हैं।

 

मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी की फिल्में

मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने फिल्मों में भी किस्मत आजमाई है। उन्होंने होम प्रोडक्शन की मूवी क्रांति से शुरुआत की । घुंघरू के बाद कलाकार मूवी में बतौर लीड हीरो उनकी को- एक्ट्रेस श्रीदेवी थीं। इसका एक गाना नीले-नीलें अंबर पर आज भी सुपरहिट है। ये सुमधुर गान खूब सुना जाता है। दो गुलाब (1983), रिकी (1986), आखिरी बाजी (1989) और पाप की कमाई (1990), नंबरी आदमी ( 1991 ) और विषकन्या की रिहाई, ये तमाम फिल्में फ्लॉप हो गई थी । इसके बाद कुणाल ने एक्टिंग से तौबा कर ली ।

 

कुणाल गोस्वामी ने शुरु किया कैटरिंग बिजनेस

कुणाल ने टीवी की दुनिया में भी किस्मत आजमाई थी, लेकिन शायद वो एक्टिंग के लिए नहीं बने थे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में कैटरिंग का बिजनेस शुरु किया, इसमें उनकी किस्मत चमक गई। ये कारोबार करोड़ों की इनकम दे रहा है। वे अब पूरी तरह से अपने बिजनेस में समर्पित हो गए हैं।