सार
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जानी जाती हैं। लैविग हाउस के साथ-साथ उनके पास तगड़ा कार कलेक्शन भी है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान माधुरी और उनके पति श्रीराम नेने ने अपने कार कलेक्शन के बारे में बात की और बताया कि उनके पास लगभग 20 करोड़ की कारें हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सारी कारें और उनकी कीमत भी बताया, जिसे सुनकर फैंस खुश हो गए हैं।
माधुरी दीक्षित को है इन चीजों का शौक
माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने ने कहा, ' मैं कारों को घमंड में नहीं, बल्कि अपनी पसंद से खरीदता हूं। ' उन्होंने ये भी बताया कि कारों का शौक सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी माधुरी दीक्षित को भी है। यहां तक कि माधुरी रेस ट्रैक पर भी कार ड्राइव करना पसंद करती हैं। वो दोनों अक्सर ड्राइव पर जाते हैं। डॉ. श्रीराम नेने ने आगे बताया कि भारत में उनकी पहली कार पोर्श 911 टर्बो S थी, जिसकी कीमत लगभग 3.35 करोड़ है। इसके बाद उन्होंने पोर्श 911 GT3 RS खरीदी, जिसकी कीमत 4.02 करोड़ है। कारों के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने मैकलारेन खरीदी, जिसकी कीमत 3.72 करोड़ से 5.91 करोड़ के बीच है। इसके बाद जनवरी 2025 में उन्होंने लगभग 6 करोड़ की फरारी खरीदी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
माधुरी दीक्षित के पास हैं यह कारें
माधुरी दीक्षित और डॉ. श्रीराम नेने के पास इन लग्जरी कारों के अलावा हाई-एंड Mercedes-Maybach S560 और Range Rover Vogue जैसी प्रीमियम कारें भी हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है। यह कारें काफी कंफर्टेबल होने के साथ-साथ रॉयल लुक भी देती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Mercedes-Maybach S560 की कीमत करीब 2.30 करोड़ है, जबकि Range Rover Vogue की कीमत 2.36 से 4.98 करोड़ रुपए के बीच है।