सार

एक ही नाम और कहानी पर बनी 'राजा हरिश्चंद्र' फ़िल्म 5 बार रिलीज़ हुई। खास बात यह है कि तीन फिल्मों में ललिता पवार ने अभिनय किया। 66 सालों में बनी इन फिल्मों का सफ़र वाकई दिलचस्प है।

बॉलीवुड में एक फिल्म ऐसी है, जो एक ही नाम से पांच बार बनी। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म की कहानी हर बार एक ही थी। उससे भी दिलचस्प यह है कि तीन बार इस फिल्म में एक ही हीरोइन ने काम किया। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल है 'राजा हरिश्चंद्र'। यह फिल्म 66 साल के अंतराल में एक ही नाम और एक ही कहानी के साथ 5 बार बनी। ललिता पवार वह एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने इस नाम वाली तीन फिल्मों में काम किया। जानिए ‘राजा हरिश्चंद्र’ नाम से बनी पांचों फिल्मों के बारे में…

1913 में पहली बार ‘राजा हरिश्चंद्र’ नाम से बनी थी फिल्म

पहली बार 'राजा हरिश्चंद्र' 1913 में रिलीज हुई थी। यह साइलेंट यानी मूक फिल्म थी। इसे भारतीय सिनेमा की पहली फुल लेंथ फीचर फिल्म भी कहा जाता है। दादा साहब फाल्के ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। दत्तात्रय दुबके, अन्ना सालुंके, बालचंद्र फाल्के और गजानन साने ने अहम् रोल निभाया था।

1917 में 'सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र' बनी

राजा हरिश्चंद्र की कहानी पर ही 1917 में फिल्म 'सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र' बनी। इस फिल्म का निर्देशन रुस्तम जी धोतीवाला ने किया था। बंगाली भाषा में बनी इस साइलेंट ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म में हरमुसजी तंत्र और सावरिया की अहम् भूमिका थी।

1928 में 'राजा हरिश्चंद्र' से हुआ था ललिता पवार का डेब्यू

1928 में 'राजा हरिश्चंद्र' नाम से फिर एक फिल्म बनी, जिसका निर्देशन वाय. डी. सरपोतदार ने किया था। यह ललिता पवार की डेब्यू फिल्म थी। वे फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिखी थीं। फिल्म में जाधवराव, कोरेगांवकर दुर्गाबाई, शांतराम सगुन जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई थी।

1952 में राजा हरिश्चंद्र बनी, इसमें भी ललिता पवार थीं

1952 में डायरेक्टर रमण बी. देसाई ने 'राजा हरिश्चंद्र' नाम से फिल्म बनाई। इस फिल्म में प्रेम अदीब , सुमित्रा देवी, बिपिन गुप्ता के साथ-साथ ललिता पवार, मारुति, प्रवीण कुमार, मोनी चटर्जी और गोप की भी अहम् भूमिका थी। ललिता पवार ने इस फिल्म में पंडित दीनानाथ (गोप) की पत्नी रानी दीनानाथ का रोल निभाया था।

ललिता पवार इ 1979 में बनी 'राजा हरिश्चंद्र' में भी किया था अहम् रोल

1979 में डायरेक्टर आशीष कुमार ने 'राजा हरिश्चंद्र' बनाई। इस फिल्म में आशीष कुमार, नीरा, बेला बोस, जयश्री तलपड़े, अभि भट्टाचार्य, भारत भूषण के साथ ललिता पवार की भी अहम् भूमिका थी।