Madhur Bhandarkar New Film The Wives Update: नेशनल अवॉर्डी डायरेक्टर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) एक बार फिर डायरेक्टर की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने अपनी नई फिल्म द वाइव्स (The Wives) की घोषणा की है। साथ ही ये भी बताया कि मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सामने आ रही जानकारी की मानें तो इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड वाइव्स के स्कैंडल, राज और छुपे हुए सच को उजागर किया जाएगा, जिनके बारे में कम ही जानते हैं या यूं कहे कि जिसे बहुत कम लोग देख पाते हैं। फिल्म की डिटेल जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।
मधुर भंडाकर की फिल्म द वाइव्स के बारे में
डायरेक्टर मधुर भंडारकर अपनी लीक से हटकर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। करीब 3 साल बाद वे दोबारा डायरेक्शन में उतर रहे हैं। इस बार उनकी फिल्म बॉलीवुड वाइव्स पर बेस्ड है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मूवी में लीड रोल में सोनाली कुलकर्णी, मौनी रॉय, रेजिना कैसेंड्रा, राहुल भट्ट, सौरभ सचदेवा, अर्जन बाजवा और फ्रेडी दारूवाला हैं। द वाइव्स को प्रवण जैन प्रोड्यूस कर रहे हैं। भंडारकर एंरटेनमेंट और पीजे मोशन पिक्चर के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा। फिल्म को सिनेमाघरों की बजाए सीधे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।
डायरेक्टर मधुर भंडारकर के बारे में
मधुर भंडारकर की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म त्रिशक्ति थी। 1999 में आई इस फिल्म अरशद वारसी, शरद कपूर, राधिका लीड रोल में थे। हालांकि, फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद 2001 में उन्होंने फिल्म चांदनी बार बनाई। तब्बू को लेकर बनाई इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था। फिर उन्होंने सत्ता, आन मैन एट वर्क, पेज 3, कारपोरेट, ट्रैफिक सिंग्नल जैसी फिल्मों का निर्माण किया। पेज 3 और ट्रैफिक सिंग्नल के लिए उन्हें फिर नेशनल अवॉर्ड मिला। 2008 में उनकी फिल्म फैशन आई, जिसने फैशन वर्ल्ड की सच्चाई खोलकर रख दी। फिल्म सुपर-डुपर हिट रही। उन्होंने जेल, दिल तो बच्चा है जी, हीरोइन, कैलेंडर गर्ल्स, इंदु सरकार, इंडिया लॉकडाउन, बबली बाउंसर जैसी फिल्में बनाई। इनमें से कुछ ही हिट रही बाकी ज्यादातर फ्लॉप साबित हुईं। उनकी आखिर फिल्म सर्किट 2023 में आई थी। ये एक मराठी मूवी थी। इसके बाद उन्होंने ब्रेक लिया। अब दोबारा मैदान में आने की तैयारी कर ली है। ये उनकी 16वीं फिल्म है।