- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Aamir Khan की वो हिट मूवी, जो 4 हीरोइनों ने ठुकराई, 2 रिजेक्ट हुईं, 2 हीरो ने भी किया था करने से मना
Aamir Khan की वो हिट मूवी, जो 4 हीरोइनों ने ठुकराई, 2 रिजेक्ट हुईं, 2 हीरो ने भी किया था करने से मना
आमिर खान की 'लगान' को 24 साल पूरे हो गए। कई हीरोइनों ने इस फिल्म को ठुकराया था, जानिए कौन थी वो और फिल्म से जुड़े कुछ रोचक किस्से।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
आमिर खान की फिल्म 'लगान : वंस अपॉन अ टाइम इन इंडिया' की रिलीज को 24 साल हो गए हैं। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन वाली यह फिल्म 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। यह फिल्म हीरोइन ने ठुकराई थी और दो इसके लिए रिजेक्ट हुई थीं। जानिए कौन हैं वो...
पहले बात फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पर परफॉर्मेंस की करते हैं। 24 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने भारत में नेट 34.30 करोड़ रुपए कमाए थे और यह हिट साबित हुई थी। अब नज़र डालिए उन एक्टर-एक्ट्रेसेस पर, जिन्होंने फिल्म छोड़ी और जो हीरोइन इसके लिए रिजेक्ट हुईं...
1. रानी मुखर्जी को ठुकरानी पड़ी थी 'लगान'
आमिर खान ने फिल्म रानी मुखर्जी को ऑफर की थी। लेकिन एक्ट्रेस ने इसमें काम नहीं कर पाईं, क्योंकि वे दूसरी फिल्मों में व्यस्त थीं। उन्होंने प्रोड्यूसर्स से उन्हें अपनी फिल्मों से रिलीज करने की गुजारिश की थी। लेकिन बात नहीं बनी और वे 'लगान' नहीं कर सकीं।
2. प्रिटी जिंटा ने किया था फिल्म करने से मना
प्रिटी जिंटा को 'लगान' ऑफर हुई थी। लेकिन इसके लिए उन्हें चार महीने का वक्त देना था और वे ऐसा नहीं कर सकती थीं। यही वजह है कि उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था।
3.समीरा रेड्डी ने ठुकरा दी थी 'लगान'
मेकर्स ने समीरा रेड्डी को 'लगान' में गौरी का रोल ऑफर किया था। लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। क्योंकि वे अपने किरदार को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थीं।
4.शमिता शेट्टी ने ठुकरा दिया था गौरी का रोल
मेकर्स ने 'लगान' में गौरी का रोल शमिता शेट्टी को ऑफर किया था। लेकिन उन्होंने यह भूमिका करने से मना कर दिया था। क्योंकि वे उस वक्त अपनी डेब्यू फिल्म 'मोहब्बतें' कर रही थीं।
5.अमीषा पटेल ने दिया था 'लगान' के लिए ऑडिशन
रिपोर्ट्स की मानें तो अमीषा पटेल ने 'लगान' में गौरी का किरदार निभाने के लिए ऑडिशन दिया था। लेकिन वे फिट नहीं बैठीं और रिजेक्ट हो गईं। बाद में उनकी फिल्म 'ग़दर: एक प्रेम कथा' के साथ ही रिलीज हुई।
6.सोनाली बेंद्रे को आमिर खान ने किया था रिजेक्ट
सोनाली बेंद्रे 'लगान' में गौरी का किरदार निभाना चाहती थीं। लेकिन आमिर खान ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया। क्योंकि गौरी का किरदार गांव की लड़की का था और सोनाली का लुक वेस्टर्न लग रहा था।
इन दो एक्टर्स ने भी ठुकराई थी लगान
रिपोर्ट्स की मानें तो 'लगान' में भुवन का रोल पहले शाहरुख़ खान को ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट किया और यह आमिर खान को मिल गया। इसी तरह अभिषेक बच्चन को भी फिल्म में एक रोल ऑफर हुआ था। लेकिन वे भी इसके लिए तैयार नहीं हुए।