आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फ्लॉप 'लाल सिंह चड्ढा' के तकरीबन 3 साल बाद वे बतौर लीड एक्टर किसी फिल्म में नज़र आएंगे। कई लोग इसे आमिर की कमबैक फिल्म बता रहे हैं। लेकिन खुद मिस्टर परफेक्शनिस्ट ऐसा नहीं मानते। 60 साल के सुपरस्टार ने एक हालिया बातचीत में ना केवल 'सितारे ज़मीन पर' को अपनी कमबैक फिल्म मानने से इनकार किया, बल्कि यह खुलासा भी किया कि आखिर क्यों वे मुंबई छोड़कर चेन्नई शिफ्ट हो गए हैं। आमिर ने क्या कुछ बताया, पढ़िए डिटेल...
क्या आमिर खान ने की एक्टिंग में वापसी?
दरअसल, 2022 में आई 'लाल सिंह चड्ढा' जब बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई तो कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया है। इस बीच आमिर मुंबई से चेन्नई शिफ्ट हो गए तो इन कयासों को और बल मिला। लेकिन उन्होंने उन्हें लेकर आ रहे एक्टिंग छोड़ने के दावों पर कुछ नहीं कहा। अब उन्होंने एक बातचीत के दौरान इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने फिल्मों में कमबैक के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया था।
आमिर खान बोले- मैं कहीं गया ही नहीं
आमिर खान ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा कि 'सितारे ज़मीन पर' उनकी कमबैक फिल्म नहीं है। बकौल आमिर, "मैं कहीं गया ही नहीं।" आमिर ने इस बात पर भी जोर दिया कि वे आमतौर पर 3-4 साल में एक फिल्म करते हैं और यह उनकी नेचुरल प्रोग्रेस है। आमिर ने इस बातचीत में यह माना कि 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने का असर उन पर पड़ा है। लेकिन इस बात से इनकार किया कि इसका बहुत ज्यादा असर पड़ा है। आमिर ने बिना नाम लिए यह भी कहा कि यहां ऐसे एक्टर्स भी हैं, जो तकरीबन 13 फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद भी लगातार काम कर रहे हैं। जबकि वे एक प्रोजेक्ट्स पर कई साल देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग मिला है। यही वजह है कि वे 'सितारे ज़मीन पर' को अपनी कमबैक फिल्म नहीं मानते हैं।
मुंबई से चेन्नई शिफ्ट क्यों हुए आमिर खान?
आमिर ने इसी बातचीत में खुलासा किया कि वे अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने के लिए चेन्नई शिफ्ट हुए हैं। यह सब किरण राव से उनके तलाक के बाद हुआ। बता दें कि आमिर अपने 60वें बर्थडे पर गौरी से सबको मिला चुके हैं।
स्प्रिचुअल सीक्वल है ‘सितारे ज़मीन पर’
आमिर खान ने 'सितारे ज़मीन पर को 'तारे ज़मीन पर' की स्प्रिचुअल सीक्वल बताया और कहा कि उन्हें लगता है कि यह सही प्रोग्रेशन हैं। आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून 2025 को रिलीज होगी। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा की भी अहम् भूमिका है। 'तारे ज़मीन पर' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिखे दर्शील सफारी की भी इसमें स्पेशल भूमिका होगी।