- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 8 PHOTO: शॉवर के बाद कपड़े पहनना भूली...IIFA में कृति सेनन के इस हाल पर छिड़ी बहस
8 PHOTO: शॉवर के बाद कपड़े पहनना भूली...IIFA में कृति सेनन के इस हाल पर छिड़ी बहस
IIFA 2025 में कृति सेनन के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हो रही है। उनके मरमेड-सिल्हूट आउटफिट को यूजर्स ने पसंद नहीं किया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA 2025) की धूम पिंकसिटी जयपुर में जारी है। शनिवार रात बॉलीवुड सेलेब्स ग्रीट कार्पेट पर नज़र आए। इनमें कृति सेनन भी थीं। हालांकि, कृति को अपने लुक की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। कृति की तस्वीरें आप नीचे देख सकते हैं...
IIFA 2025 में कृति सेनन के अपीयरेंस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कृति सेनन ने IIFA के ग्रीन कार्पेट पर मरमेड-सिल्हूट स्कर्ट और मैचिंग टॉप में एंट्री ली।
कृति सेनन का IIFA आउटफिट मार्क बमगर्नर ने डिजाइन किया। इसे कुछ इस तरह से बनाया गया कि इसमें सेंशुअलिटी झलके।
कृति सेनन के गीले और खुले हुए बाल उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे। लेकिन इंटरनेट यूजर को उनका यह लुक खास पसंद नहीं आ रहा है और वे उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
एक इंटरनेट यूजर ने कृति के वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "शॉवर लेने के बाद वह कपड़े पहनना भूल गई।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "बहुत ही खराब ड्रेस छिपकली जैसा।"
एक यूजर का कमेंट है, "उसका आउटफिट घटिया है और उसका हेयरस्टाइल भी। ऐसा लग रहा है कि नहाकर टॉवेल में ही आ गई यहां फोटो खिंचवाने।"एक यूजर का कमेंट है, "पगली ज़ल्दी में बाल सुखाना भूल गई।"
बात वर्कफ्रंट की करें तो कृति सनन को पिछली बार नेटफ्लिक्स की फिल्म 'दो पत्ती' में काजोल के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था। उनकी अगली फिल्म 'तेरे इश्क में' की फिलहाल शूटिंग चल रही है।