सार

सनी देओल की 'जाट' के बाद अब अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' भी 'सॉरी' की मांग करती है। 'जाट' एक काल्पनिक कहानी है, लेकिन 'केसरी चैप्टर 2' जलियांवाला बाग नरसंहार पर आधारित है और अंग्रेजों से माफ़ी की मांग करती है।

10 अप्रैल को जब सनी देओल की फिल्म Jaat रिलीज हुई तो थिएटर्स से लेकर सड़कों तक एक ही डायलॉग गूंजता रहा और वह है 'सॉरी बोल।' गोपीचंद मलिनेनी निर्देशित 'जाट' में सनी देओल की एंट्री के बाद से फिल्म पूरी होने तक कहानी एक 'सॉरी' के इर्द-गिर्द घूमती है। और अब 8 दिन बाद जब अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' रिलीज हुई है तो इसमें भी सॉरी की गूंज सुनाई देती है। जी हां, डायरेक्टर करण सिंह त्यागी के निर्देशन में और करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी 'केसरी चैप्टर 2' भी 'सॉरी' की मांग करती है। फर्क सिर्फ इतना है कि 'जाट' फिक्शन कहानी है और काल्पनिक विलेन्स से माफ़ी मंगवाती है। लेकिन 'केसरी चैप्टर 2' असली कहानी है और देश के असली दुश्मन रहे अंग्रेजों से माफ़ी की मांग करती है।

'केसरी चैप्टर 2' की मांग- अंग्रेज मांगे माफ़ी

'केसरी चैप्टर 2' के एंड क्रेडिट में जलियांवाला बाग़ में हुए नरसंहार का जिक्र किया गया है और लिखा गया है, "अमृतसर की पावन मिट्टी पर घटे उस नरसंहार को 106 साल हो चुके हैं, पर अभी तक हम पर जुल्म करने वाले अंग्रेजों ने रत्ती भर भी शर्म नहीं दिखाई। जालियांवाला बाग़ के शहीदों के परिवार उस एक शब्द को सुनने का इंतज़ार कर रहे हैं, जो अंग्रेजों ने आज तक नहीं कहा...Sorry!" फिल्म के एंड क्रेडिट में यह भी बताया गया है कि जलियांवाला बाग़ नरसंहार के तकरीबन 20 साल बाद 13 मार्च 1940 को क्रांतिकारी ऊधम सिंह ने लंदन में जाकर इस नरसंहार के मुख्य आरोपी जनरल डायर की गोली मार कर हत्या कर दी थी।

Kesari Chapter 2 के बारे में

'केसरी चैप्टर 2' की कहानी सर चेत्तुर शंकरण नायर के बारे में हैं, जो ना केवल उस वक्त के नामी वकील थे, बल्कि अंग्रेजों की वायसराय कमीशन के सदस्य भी रहे थे। शंकरण नायर को सबसे ज्यादा जलियांवाला बाग़ नरसंहार को लेकर जनरल ओ डायर और अंग्रेजी सरकार के खिलाफ लड़े गए केस के लिए याद किया जाता है। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ मजबूती से खड़े रहकर यह साबित कर दिया था कि जलियांवाला नरसंहार का दोषी जनरल डायर था। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन, अनन्या पांडे, रेजिना कैसेंड्रा, अमित सियाल और साइमन पैस्ले डे की भी अहम् भूमिका है।