सार
Aamir Khan On Karisma Kapoor-Raveena Tandon Rift: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने इंडस्ट्री में 60 साल पूरे कर लिए हैं। ऐसे में एक इंटरव्यू में आमिर ने अपनी कल्ट क्लासिक फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के शूटिंग के दिनों को याद किया और बताया कि इसे बनाना बहुत कठिन था।
आमिर खान का खुलासा
जब आमिर से पूछा गया कि वो 'अंदाज अपना अपना' के बारे में क्या सोचते हैं, तो उन्होंने उस समय को याद किया जब फिल्म की शूटिंग हो रही थी और इसे कठिन समय बताया। उन्होंने कहा, 'उस समय हमने बहुत अच्छा समय बिताया। साथ ही, यह भी कहना होगा कि यह एक कठिन समय भी था क्योंकि मैं एकमात्र एक्टर था, जो समय पर आता था। करिश्मा आती थी तो रवीना चली जाती थी। बहुत मुश्किल से वो फिल्म बनी थी। पता नहीं मुझे यह कहना चाहिए या नहीं। रवीना और करिश्मा के बीच अनबन चल रही थी। मैं सोचता था कि यह फिल्म कैसे खत्म होगी।'
इस वजह से आमिर खान थे हैरान
आमिर खान ने आगे कहा, 'एक साथ लोग शूट नहीं कर पा रहे थे, लेकिन मुझे उस फिल्म पर पूरा भरोसा था। यह बहुत ही पागलपन भरा था। उस समय सलमान और मैं अपने चरम पर थे, लेकिन फिल्म एक हफ्ते भी नहीं चली। मैं हैरान था क्योंकि मुझे लगा था कि यह एक बेहतरीन फिल्म होगी, लेकिन अब मेरा मानना है कि यह होम एंटरटेनमेंट की नंबर वन फिल्म है। हर पीढ़ी ने इसे देखा है, हर पीढ़ी इसे देखना चाहती है।'
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म 'अंदाज अपना अपना' एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर लीड रोल में थे। यह फिल्म रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन समय के साथ इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ती गई और यह एक कल्ट क्लासिक बन गई।