सार
salman khan sikandar not remake any South movie : सलमान खान ( Salman Khan ) इस Eid पर अवेटेड मूवी सिकंदर ( Sikandar ) के साथ बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। इसे एक्शन से भरपूर फिल्म बताया जा रहा है, वहीं इसकी कहानी को लेकर दावा किया जा रहा है ये दर्शकों के लिए एकदम नया एक्सपीरिएंस होगा। बॉलीवुड में इस समय रीमेक का ट्रेंड चल रहा है, इस बीच सिकंदर मूवी के लिए अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये किसी साउथ मूवी की रीमेक है।
ऑरिजनल स्टोरी पर बनाई गई सिकंदर, मुरुगादॉस ने शेयर की अपडेट
जब से सिकंदर का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, तब से ये अपने दमदार एक्शन, शानदार एक्टिंग और सलमान के स्टारडम की वजह से सुर्खियां बटोर रही है। कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म भी साउथ मूवी की रिमेक है तो डायरेक्ट मुरुगादॉस ( director AR Murugadoss ) ने इस पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने हाल ही में इस बात पर ज़ोर दिया कि सिकंदर फ़िल्म पूरी तरह से मौलिक कहानी पर बनाई गई है। ये किसी फ़िल्म की रीमेक नहीं। सिकंदर का हर सीन, हर फ़्रेम को फ्रेस डिज़ाइन किया गया है, जो एक फ्रेश स्टोरी और एक्सपीरिएंस देता है। यह किसी मौजूदा फ़िल्म का रीमेक या डब नहीं है।
सिकंदर ने की 165 करोड़ की कमाई
इसके अलावा, मुरुगादॉस ने फिल्म के एक अहम हिस्से का खुलासा करते कहा, "फिल्म सौ फीसदी ऑरिजनल है। इसका शानदार बैकग्राउंड स्कोर है, जिसे संतोष नारायणन ने तैयार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिकंदर के डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक के राइट्स लगभग 165 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। फिल्म यदि बॉक्स ऑफिस सुपरहिट हो जाएगी तो ये रकम भी बढ़ जाएगी। वहीं नेटफ्लिक्स ने सिकंदर के लिए 85 करोड़ रुपये में स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल किए हैं, वहीं अगर फिल्म 350 करोड़ रुपये कमाती है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म इसके लिए 100 करोड़ रुपये तक चुकाएगा।