करण जौहर ने आलिया भट्ट के ट्रोलर्स को 'बेवकूफ' कहकर फटकार लगाई। उन्होंने धर्मा प्रोडक्शंस में सिर्फ़ स्टार किड्स को कास्ट करने के आरोपों को खारिज किया और आलिया की फिल्मों का उदाहरण दिया।

बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि, अब वो इस वजह से चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने आलिया भट्ट का सपोर्ट करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर से पूछा गया कि धर्मा की टैलेंट एजेंसी में कथित तौर पर सिर्फ स्टार किड्स को ही क्यों कास्ट करती है। यह सुनते ही करण भड़क गए।

करण जौहर ने ट्रोलर्स को बताया बेवकूफ

करण जौहर ने इस पर रिएक्ट करते हुए करण ने कहा, 'यह सच नहीं है। कृपया हमारे रोस्टर पर नजर डालें। क्या आपने हाईवे, उड़ता पंजाब, राजी या गंगूबाई देखी है? बस उनकी फिल्मोग्राफी देखिए। अगर आप अभी भी उन्हें नेपो किड कह रहे हैं, तो आप इस दुनिया में सबसे बेवकूफ व्यक्ति हैं और कोई भी आपकी मदद नहीं कर सकता है।'

करण जौहर और आलिया भट्ट के बीच है खास बॉन्ड

आपको बता दें करण जौहर ने साल 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से से आलिया भट्ट को बड़े पर्दे पर लॉन्च किया था। वहीं दोनों का काफी स्ट्रांग बॉन्ड है। आलिया करण को अपना मेंटर मानती हैं। वहीं करण आलिया को अपनी पहली बेटी मानते हैं। करण प्यार से आलिया को अपना "गॉड चाइल्ड" कहते हैं। इस बारे में उन्होंने कई बार खुलकर बात भी की है। आलिया ने अपने करियर में 2 स्टेट्स, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, शानदार, डियर जिंदगी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, राजी, हाईवे, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वहीं आलिया की अपकमिंग फिल्म की बात रें, तो वो जल्द ही फिल्म अलफा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ भी नजर आएंगी। जानकारी के मुताबिक यह फिल्म साल 2025 के आखिरी तक रिलीज होगी।