- Home
- Entertainment
- Bollywood
- औरत के नाम पर धब्बा...छोटे कपड़े पहन सड़क पर निकली कंगना, भड़के लोग कर रहे ऐसी बातें
औरत के नाम पर धब्बा...छोटे कपड़े पहन सड़क पर निकली कंगना, भड़के लोग कर रहे ऐसी बातें
Kangna Sharma: कंगना शर्मा छोटी स्कर्ट और टॉप में दिखीं, जिसके बाद से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। लोगों ने उनके लुक को वाहियात कह रहे हैं। कंगना ने ग्रेट ग्रैंड मस्ती से करियर शुरू किया था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अपने बोल्ड लुक के लिए फेमस कंगना शर्मा एक फिर अपनी कातिल अदाएं दिखाती नजर आईं। कंगना बहुत ही छोटी स्कर्ट और टॉप में स्पॉट हुईं। जैसी ही उनकी फोटोज वायरल हुई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
कंगना शर्मा का लुक लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। एक ने लिखा- ये तो औरत के नाम पर धब्बा है। एक अन्य बोला- वाहियात औरत। एक ने कहा- ढंग के कपड़े को पहन लेती।
कंगना शर्मा को देख एक बोला- ये सब क्या देखना पड़ रहा है। एक बोला- गरीब के पास कपड़े नहीं है और अमीर ऐसे घूम रहे हैं। एक ने गुस्से में लताड़ लगाते हुए कहा- इतने भी कपड़े क्यों पहने हैं।
एक ने कंगना शर्मा को सलाह देते हुए लिखा- जब कपड़े पहनने मैं अनकम्फर्टेबल हो रहा है तो ऐसे कपड़े क्यों पहनती हो। एक अन्य ने लिखा- दिखाना भी नहीं है और छुपाना भी नहीं है।
आपको बता दें कि कंगना शर्मा एक एक्ट्रेस हैं। उन्होंने फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती से अपने करियर की शुरुआत की थी। वे द कपिल शर्मा शो भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने टीवी शो तू सूरज मैं सांझ और पियाजी में भी काम किया है।
बताया जाता है कि कंगना शर्मा ने कुछ साल का ब्रेक लिया था, अपने करियर के बारे में सोचने के लिए। अब उन्होंने कमबैक किया है। कंगना अपने बोल्ड लुक के लिए काफी फेमस है और इन दिनों खूब पॉपुलैरिटी बंटोर रही हैं।