- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 20 CR खर्च कर 45 दिन में बनाई मूवी, छापे 100 CR के करीब, 2 नेशनल अवॉर्ड भी जीते
20 CR खर्च कर 45 दिन में बनाई मूवी, छापे 100 CR के करीब, 2 नेशनल अवॉर्ड भी जीते
कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' ने ११ साल पहले बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। इस फिल्म को दो नेशनल अवॉर्ड भी मिले थे। अब ये फिल्म दोबारा रिलीज हो रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
11 साल पहले रिलीज हुई एक फिल्म, जिसमें हीरोइन ही हीरो थी। इस फिल्म को ना केवल फिल्म क्रिटिक्स की सराहना मिली थी, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने बजट से लगभग 3 गुना कमाई की थी। इस फिल्म को दो नेशनल अवॉर्ड भी मिले थे। जानिए फिल्म के बारे में सबकुछ...
कौन-सी है 11 साल पहले रिलीज हुई वो सुपरहिट फिल्म
उस फिल्म का टाइटल है 'क्वीन', जिसमें कंगना रनौत ने लीड रोल निभाया था। उनके अलावा इस फिल्म में राजकुमार राव , लीसा हेडन जैसे कलाकर सपोर्टिंग रोल में थे।
कब रिलीज हुई थी कंगना रनौत की क्वीन?
कंगना रनौत स्टारर 'क्वीन' 7 मार्च 2014 को रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया था, जबकि इसकी स्टोरी अनविता दत्त गुप्तन ने लिखी थी।
कितने दिन में हुई थी 'क्वीन' की शूटिंग
बताया जाता है कि कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' की शूटिंग सिर्फ 45 दिन में पूरी हो गई थी। फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने थे।
बॉक्स ऑफिस पर 'क्वीन' का परफॉर्मेंस कैसा रहा था?
बताया जाता है कि 'क्वीन' का निर्माण लगभग 20 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि भारत में इसकी नेट कमाई लागत से करीब तीन गुना 61 करोड़ रुपए हुई थी। दुनियाभर में इस फिल्म ने ग्रॉस 95.04 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
'क्वीन' पर हुई थी अवॉर्ड्स की बारिश
'क्वीन' के लिए विकास बहल को बेस्ट फिल्म और कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। फिल्मफेयर के टॉप 13 लीडिंग नॉमिनेशन में से फिल्म ने 6 अवॉर्ड बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर (अमित त्रिवेदी), बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट एडिटिंग अपने नाम किए थे।
11 साल बाद फिर रिलीज हुई Queen
बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों का फिर से रिलीज होने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में 'क्वीन' को भो दोबारा रिलीज करने का फैसला लिया गया है। यह फिल्म 7 मार्च 2025 को फिर से रिलीज की गई है।