सार
गीतकार और लेखक जावेद अख्तर की मानें तो कंगना रनौत ने उन्हें एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने उनके खिलाफ बोले गए सभी शब्दों और बयानों को बिना शर्त वापस ले लिया है। एक रिपोर्ट्स में यह दावा खुद जावेद अख्तर से बातचीत के आधार पर किया गया है। इस रिपोर्ट की मानें तो कंगना ने जावेद अख्तर से वादा किया है कि भविष्य में कभी वे उनके खिलाफ किसी तरह के अपशब्दों या बयानबाजी का इस्तेमाल नहीं करेंगी। दरअसल, शुक्रवार को कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के जरिए यह ऐलान किया कि उनके और जावेद अख्तर के बीच पांच साल से चला आ रहा कानूनी विवाद अब ख़त्म हो गया है। इसी के बाद जावेद अख्तर का बयान सामने आया है।
जावेद अक्तर ने कंगना रनौत को किया माफ
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट के मुताबिक़, जावेद अख्तर ने कहा, "उन्होंने (कंगना रनौत) एक पत्र दिया है, जिसमें खेद व्यक्त किया और माफ़ी मांगी है। उन्होंने बिना किसी शर्त के अपने सभी शब्दों और बयानों को वापस लिया है। साथ ही वादा किया है कि भविष्य में वे इसे दोहराएंगी नहीं। मुझे हुई सभी असुविधाओं के लिए माफ़ी मांगी है। मैं यही चाहता था और यह मुझे मिल गया।"
यह भी पढ़ें : कंगना रनौत क्यों नहीं लगाती शेयर मार्केट में पैसा? जानिए किसे कह डाला बेवकूफ
कंगना रनौत ने किया जावेद अख्तर संग सेटलमेंट
कंगना रनौत ने बीते पांच साल से जावेद अख्तर के साथ चले आ रहे मानहानि केस में सेटलमेंट का ऐलान किया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गीतकार के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "आज जावेद जी और मैंने अपने कानूनी मसले (मानहानि केस) को सुलझा लिया है। मध्यस्थता में जावेद जी बेहद दयालू रहे हैं। वे बतौर डायरेक्टर मेरी अगली फिल्म के लिए गाने लिखने को भी तैयार हैं।"
क्या था कंगना रनौत और जावेद अख्तर का मुद्दा
जावेद अख्तर और कंगना रनौत के बीच कानूनी लड़ाई 2020 में उस वक्त शुरू हुई, जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने जावेद अख्तर को लेकर दावा किया था कि उन्होंने उनसे ऋतिक रोशन से माफ़ी मांगने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें : कंगना रनौत क्यों नहीं करतीं खान सुपरस्टार्स संग काम? बताई चौंकाने वाली वजह!
कंगना ने कहा था, "एक बार जावेद अख्तर ने मुझे कॉल किया और अपने घर बुलाया और कहा कि 'राकेश रोशन (ऋतिक रोशन के पिता) और उनका परिवार काफी बड़े लोग हैं। अगर तुमने माफ़ी नहीं मांगी तो तुम्हे कहीं जगह नहीं मिलेगी। वे तुम्हे जेल में डाल देंगे और आखिर में जो रास्ता बचेगा,वह विनाश का होगा। तुम ख़ुदकुशी कर लोगी।' ये उनके शब्द थे। वे मुझ पर चीखे और चिल्लाए थे। मैं उनके घर में कांप रही थी।"
कंगना के इस बयान को जावेद अख्तर ने मनगढ़ंत बताया था और उनके खिलाफ मानहानि का केस किया था। हालांकि, अब दोनों के बीच का मुद्दा सुलझ गया है।