- Home
- Entertainment
- Bollywood
- PHOTOS: तेज रोशनी से परेशान होता दिखा काजोल का बेटा, पापा अजय देवगन की फिल्म की स्क्रीनिंग में यूं नजर आए युग
PHOTOS: तेज रोशनी से परेशान होता दिखा काजोल का बेटा, पापा अजय देवगन की फिल्म की स्क्रीनिंग में यूं नजर आए युग
Bholaa Screening: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'भोला' 30 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले 29 मार्च को मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें काजोल बेटे युग के साथ पहुचीं। हालांकि, इस दौरान युग तेज रोशनी से थोड़े असहज दिखे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

स्क्रीनिंग के दौरान कैमरों की तेज रोशनी की वजह से अजय देवगन का बेटा युग अनकम्फर्टेबल दिखा।
इस दौरान युग तेज रोशनी से बचने के लिए अपनी आंखें छुपाते दिखे।
बेटे युग को परेशान देख काजोल भी थोड़ी टेंशन में दिखीं। हालांकि, इस दौरान काजोल की बेटी न्यासा नजर नहीं आईं।
स्क्रीनिंग के दौरान अजय देवगन बिल्कुल भोला वाले लुक में पहुंचे। वो ब्लैक कलर के कुर्ते-पजामे में पोज देते नजर आए।
भोला की स्क्रीनिंग के दौरान एक बच्चा अजय देवगन से हाथ मिलाने पहुंचा। बच्चे को देखकर जब अजय ने उससे हाथ मिलाया तो उसके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी।
भोला की स्क्रीनिंग के दौरान काजोल की चचेरी बहन शरबानी मुखर्जी। शरबानी फिल्म बॉर्डर में काम कर चुकी हैं।
भोला की स्क्रीनिंग में प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी नजर आईं। मधु ब्लू ड्रेस में थीं।
ये भी देखें :
PHOTOS: रिवीलिंग ड्रेस में दिखी नई नवेली दुल्हन दलजीत कौर, पति संग रोमांटिक हुई एक्ट्रेस