- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Maa Screening: अजय देवगन की फिल्म देखने उमड़ा बॉलीवुड, काजोल ने लूटी महफिल, PHOTOS
Maa Screening: अजय देवगन की फिल्म देखने उमड़ा बॉलीवुड, काजोल ने लूटी महफिल, PHOTOS
Kajol Film Maa Screening: काजोल की मोस्ट अवेटेड फिल्म मां 27 जून को रिलीज हो रही है। बीती रात फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई पीवीआर में हुई। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स मूवी देखने पहुंचे। बता दें कि फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
काजोल की फिल्म मां की स्क्रीनिंग बीती रात मुंबई में हुई। इस मौके पर काजोल क्रीम कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आई। उनकी फोटोज वायरल हो रही है।
फिल्म मां की स्क्रीनिंग रोहित शेट्टी में नजर आए। इस मौके पर रवि किशन की पत्नी और बेटी भी स्पॉट हुए।
संजय मिश्रा भी अपने पूरे परिवार के साथ काजोल की फिल्म मां देखने पहुंचे थे।
सिंगर सोनू निगम भी फिल्म मां की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। वहीं, रोनित रॉय भी अपनी पत्नी और बेटे के साथ नजर आए।
काजोल की फिल्म मां स्क्रीनिंग में क्रूबा सेंट और साउथ सुपरस्टार धनुष भी पहुंचे।
नुसरत भरूचा भी फिल्म मां की स्क्रीनिंग में नजर आई। इस मौके पर काजोल की ननद नीलम भी अपने बेटे अमन के साथ स्पॉट हुईं।
काजोल की मां तनुजा और बहन तनीषा मुखर्जी भी फिल्म मां देखने पहुंची। वहीं, रकुल प्रीत सिंह भी पति जैकी भगनानी के साथ नजर आईं।
मृणाल ठाकुर भी फिल्म मां की स्क्रीनिंग में नजर आई। इस मौके पर धनुष ने डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ पोज दिए।