डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने अपने अपकमिंग कोर्ट रूम ड्रामा की शूटिंग शुरू कर दी है। खास बात यह है कि इस फिल्म में दो टॉप एक्ट्रेस बाहर हो गई हैं और उनकी जगह ज्योतिका और सोनाक्षी सिन्हा को कास्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग की तैयारी बीते दो साल से चल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रोजेक्ट्स में कई बदलाव किए गए हैं, जिनमें लीड एक्ट्रेस को रिप्लेस करना भी शामिल है। पिछले हफ्ते मुंबई की अलग-अलग लोकेशंस पर ज्योतिका और सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म की शूटिंग की गई।
मुंबई में कहां-कहां हुई फिल्म की शूटिंग
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, मुंबई में मालवानी, मड आइलैंड और विले पार्ले के साथ-साथ कई अलग-अलग लोकेशंस पर फिल्म की शूटिंग की गई। बताया जा रहा है कि पहले इस फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू होने वाली थी, लेकिन नई स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने की वजह से प्रोडक्शन में देरी हो गई।
वो 2 टॉप एक्ट्रेस, जिन्हें ज्योतिका-सोनाक्षी ने किया रिप्लेस
अश्विनी अय्यर तिवारी की इस फिल्म में पहले करीना कपूर और कियारा आडवाणी को कास्ट किया गया था। लेकिन यह उनके साथ आगे नहीं बढ़ सकी। बताया जा रहा है कि शेड्यूल और कंपनी के क्रिएटिव डायरेक्शन के बीच अलाइनमेंट ना होने की वजह से ना केवल करीना और कियारा को बाहर किया गया, बल्कि उनका वाला वर्जन ही रद्द कर कर दिया गया।सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि कंपनी ने इसी साल पुराने वर्जन को ठंडे बस्ते में डाला और नए वर्जन का ड्राफ्ट फाइनल किया। इसके बाद सोनाक्षी फिल्म की टीम में शामिल और फिर ज्योतिका भी इसका हिस्सा बनीं।
कब और कहां रिलीज होगी यह कोर्ट रूम ड्रामा
इस फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश देशमुख के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा हर्मन बावेजा के बावेजा स्टूडियो के साथ मिलकर किया जा रहा है। अभी तक इस फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है। लेकिन बताया जा रहा है कि 2026 में इस लीगल ड्रामा को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।