- Home
- Entertainment
- Bollywood
- June 2025 का सबसे बड़ा क्लैश, OTT-थिएटर में एक साथ आ रहीं 8 फ़िल्में-सीरीज
June 2025 का सबसे बड़ा क्लैश, OTT-थिएटर में एक साथ आ रहीं 8 फ़िल्में-सीरीज
जून 2025 की 5 और 6 तारीख को संभवतः साल का सबसे बड़ा क्लैश होने जा रहा है। इन दो तारीखों पर थिएटर्स और OTT पर कई बड़ी फ़िल्में-वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। इनमें से 8 फिल्मों और सीरीज पर डालिए एक नज़र...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

1.ठग लाइफ
कब रिलीज हो रही : 5 जून
कहां देखें : थिएटर्स
यह कमल हासन स्टारर तमिल फिल्म है, जिसका निर्देशन मणि रत्नम ने किया है। फिल्म पैन इंडिया रिलीज हो रही है।
2.जाट
कब रिलीज हो रही : 5 जून
कहां देखें : नेटफ्लिक्स
गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी इस एक्शन फिल्म में सनी देओल का लीड रोल है। फिल्म 10 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब नेटफ्लिक्स पर इसका प्रीमियर होने जा रहा है।
3. Pattth
कब रिलीज हो रही : 6 जून
कहां देखें : मनोरमा मैक्स
यह मलयालम फिल्म है, जिसका निर्देशन जितिन इसैक थॉमस ने किया है। फिल्म में आशिक साफिया अबूधक्कर और गौतमी लक्ष्मी गोपन की प्रमुख भूमिका है।
4. भूल चूक माफ़
कब रिलीज हो रही : 6 जून
कहां देखें : प्राइम वीडियो
करण शर्मा ने इस कॉमेडी ड्रामा का निर्देशन किया है। फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म 23 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर अभी भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।
5. लाल सलाम
कब रिलीज हो रही : 6 जून
कहां देखें : सन नेक्स्ट
रजनीकांत के एक्सटेंडेड कैमियो वाली यह तमिल फिल्म 9 फ़रवरी 2024 को रिलीज हुई थी। अब डेढ़ साल बाद यह फिल्म OTT पर तमिल, तेलुगु और हिंदी में दस्तक दे रही है। फिल्म का निर्देशन ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है।
6. Aabhyanthara Kuttavaali
कब रिलीज हो रही : 6 जून
कहां देखें : थिएटर्स
इस मलयालम फिल्म का निर्देशन सेतुनाथ पद्मकुमार ने किया है। फिल्म में आसिफ अली, तुलसी, जगदीश और हरश्री अशोकन जैसे कलाकारों ने काम किया है।
7. हाउसफुल 5
कब रिलीज हो रही : 6 जून
कहां देखें : थिएटर्स
तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त जैसे कलाकर नज़र आएंगे। यह हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म है।
8. छल कपट : द डिसेप्शन
कब रिलीज हो रही : 6 जून
कहां देखें : जी5
यह Zee5 की ओरिजिनल सीरीज है, जिसमें सुप्रिया पिलगांवकर, स्मरण साहू, तुहिना दास और रागिनी द्विवेदी जैसे कलाकार नज़र आएंगे।