BO पर उखड़ने लगे JAAT के पांव, 1 करोड़ भी कमाने को तरसी सनी देओल की मूवी
Jaat Day 19 Collection: सनी देओल की फिल्म 'जाट' अब बॉक्स ऑफिस पर पस्त पड़ने लगी है। आलम यह है कि अब यह फिल्म 1 करोड़ रुपए का कलेक्शन भी नहीं कर पा रही है। 19वें दिन यानी तीसरे सोमवार फिल्म की कमाई अब तक की सबसे कम रही...
- FB
- TW
- Linkdin
)
सनी देओल की फिल्म 'जाट' अब बॉक्स ऑफिस पर पस्त पड़ने लगी है। आलम यह है कि अब यह फिल्म 1 करोड़ रुपए का कलेक्शन भी नहीं कर पा रही है। 19वें दिन यानी तीसरे सोमवार फिल्म की कमाई अब तक की सबसे कम रही...
10 अप्रैल को रिलीज हुई 'जाट' ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई का सिलसिला जारी रखा था। फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी।
पहला वीकेंड पूरा होने पर इस फिल्म की कमाई ने 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और पहले हफ्ते में इस फिल्म की कमाई 61.65 करोड़ रुपए हो गई थी।
जब दूसरा हफ्ता शुरू हुआ तो भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 4 करोड़, दूसरे शनिवार को 3.75 अरोड़ और दूसरे रविवार को 5 करोड़ रुपए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कूटे। हफ्ते के बाकी 4 दिन में भी इसका कलेक्शन 1 करोड़ से ऊपर रहा और पूरे दूसरे हफ्ते में इसने 19.1 करोड़ रुपए की कमाई की।
तीसरे हफ्ते में पहले ही दिन यानी तीसरे शुक्रवार को 'जाट' ने 1 करोड़ से कम यानी 85 लाख रुपए कमाए। हालांकि तीसरे शुक्रवार और शनिवार को फिल्म ने शानदार ग्रोथ के साथ क्रमशः 1.4 करोड़ और 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
अब बात करते हैं तीसरे सोमवार यानी फिल्म की रिलीज के बाद 19वें दिन की। इस दिन 'जाट' का कलेक्शन सबसे कम रहा। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 65 लाख रुपए की कमाई की।
'जाट' का भारत में कुल कलेक्शन 85.65 करोड़ रुपए हो गया है। और कलेक्शन के ताजा आंकड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि इस फिल्म का 100 करोड़ के बेंचमार्क को छू पाना मुश्किल है। हालांकि, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'जाट' तकरीबन 115 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।
'जाट' तेलुगु फिल्मों के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी की फिल्म है, जिसमें सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू की भी अहम् भूमका है।