Jaat Vs Kesari 2 छोड़ो, चुपके से आई साउथ की ये फिल्म पड़ी दोनों पर भारी!
मोहनलाल की 'थुडरम' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है! केसरी 2 और जाट को पीछे छोड़, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

बॉलीवुड में सबकी नज़रें अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' और सनी देओल स्टारर 'जाट' पर टिकी हैं। दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी भी चल रही हैं। लेकिन इस बीच एक साउथ इंडियन फिल्मों दोनों को पछाड़ते हुए तेजी से आगे निकल रही है। जानिए कौन-सी है वो फिल्म...
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह है मोहनलाल स्टारर मलयालम फिल्म Thudarum की, जो 25 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है।
अगर पहले सोमवार (28 अप्रैल) के कलेक्शन की बात करें तो Thudarum ने लगभग 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन भारत में किया है, जो इसके तीसरे दिन यानी रविवार के कलेक्शन से सिर्फ 3.5 करोड़ रुपए कम है।
Thudarum ने भारत में पहले दिन 5.5 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 8.6 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 10.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। चार दिन का इस फिल्म का नेट कलेक्शन 31.35 करोड़ रुपए हो गया है।
मोहनलाल स्टारर और तरुण मूर्ति के निर्देशन में बनी Thudarum भारत से ज्यादा विदेशों में मोटी रकम कूट रही है। फिल्म ने पहले वीकेंड यानी शुरुआती तीन दिन में ओवरसीज से 41.25 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 69.50 करोड़ रुपए कमाए थे। चौथे दिन के कलेक्शन के साथ ही यह आंकड़ा ग्रॉस 80 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है।
Thudarum अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' और सनी देओल स्टारर 'जाट' दोनों से बेहतर कमाई कर रही है। 'केसरी चैप्टर 2' ने शुरुआती चार दिन में वर्ल्डवाइड ग्रॉस 56.60 करोड़ रुपए और 'जाट' ने पहले चार दिन में वर्ल्डवाइड 54.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
सोमवार (28 अप्रैल) की बात करें तो 'केसरी चैप्टर 2' ने 3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है और 'जाट' ने लगभग 54 लाख रुपए की कमाई की है। 'केसरी चैप्टर 2' और 'जाट' ने अब तक भारत में कुल क्रमशः 68.40 करोड़ और 85.54 करोड़ रुपए कमाए। दोनों फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन क्रमशः 109 करोड़ और 115 करोड़ रुपए हो गया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

