Jaat Day 17 Collection: सनी देओल की मूवी की कमाई ने फिर पकड़ी रफ़्तार
सनी देओल की फिल्म 'जाट' ने वीकेंड में फिर थोड़ी सी रफ़्तार पकड़ी है। रिलीज के बाद 17वें दिन यानी तीसरे शनिवार फिल्म की कमाई में तीसरे शुक्रवार के मुकाबले अच्छी बढ़त देखने को मिली। जानिए 'जाट' का ताजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...
- FB
- TW
- Linkdin
)
'जाट' ने तीसरे शुक्रवार को पहली बार एक करोड़ रुपए से कम की कमाई की थी। फिल्म का कलेक्शन लगभग 85 लाख रुपए रहा था।
हालांकि, तीसरे शनिवार एक बार फिर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संभल गई है। फिल्म ने शनिवार को शुक्रवार के मुकाबले 47 फीसदी ज्यादा कमाई की।
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacknilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, तीसरे शनिवार को 'जाट' ने भारत में लगभग 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की।
भारत में 'जाट' की अब तक की नेट कमाई 82.85 करोड़ रुपए हो गई है। फिल्म धीरे-धीरे ही सही, लेकिन भारत में 100 करोड़ रुपए की कमाई के आंकड़े की ओर बढ़ रही है।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'जाट' 100 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पहले ही पार कर चुकी है। फिल्म ने दुनियाभर में 110 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
'जाट' का निर्देशन तेलुगु फिल्मों के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। फिल्म का निर्माण 'पुष्पा 2' जैसी फ़िल्में बना चुके प्रोडक्शन हाउस Mythri Movie Makers ने किया है। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू की अहम् भूमिका है।