इशिता दत्ता और उनके बेटे वायु की तबीयत खराब हो गई थी, लेकिन अब इशिता ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनका बेटा एकदम स्वस्थ हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Ishita Dutta Hospitalized: एक्ट्रेस इशिता दत्ता इस समय अपनी लाइफ के कठिन दौरा से गुजर रही हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है। दरअसल इशिता ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें इशिता और उनके 2 साल के बेटा वायु के हाथ में कैनुला लगा हुआ दिखाई दे रहा है। उनके इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

इशिता दत्ता ने दिया हेल्थ अपडेट

इशिता ने इस फोटो को शेयर कर लिखा, 'ये हमारे लिए बेहद मुश्किल भरा महीना रहा है। इस वक्त जब मुझे अपने न्यूबॉर्न बेबी के साथ रहना चाहिए था, तब मैं अस्पताल के चक्कर काट रही थी। शुक्र है कि अब मैं और वायु दोनों ही काफी बेहतर हैं। आप में से बहुत से लोग मुझसे मेरे वजन घटाने के बारे में पूछ रहे हैं- यह जानबूझकर नहीं, बल्कि अस्वस्थ होने का नतीजा था।' हालांकि, इशिता ने इस पोस्ट में खुलकर नहीं बताया कि उन्हें और उनके बेटे वायु को क्या हुआ है।

ये भी पढ़ें..

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने क्यों पहना था नेकलेस और चूड़ी? अब हुआ खुलासा

इशिता दत्ता ने ऐसे किया था बेटी का स्वागत

वत्सल सेठ और इशिता दत्ता की पहली मुलाकात साल 2016 में रिश्तों का सौदागर-बाजीगर के सेट पर हुई थी। इसके बाद उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और फिर उन्होंने साल 2017 में गुपचुप तरह से शादी कर ली, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने साल 2023 में बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वायु रखा है। वहीं उन्होंने 25 जून 2025 को बेटी को जन्म दिया। हाल ही में इशिता दत्ता और उनके पति वत्सल सेठ ने अपनी बेटी के नामकरण का एक खास वीडियो शेयर कर बताया था। इसे शेयर कर उन्होंने लिखा, 'होली जोली पीपल पान... बेन एह पाड्यु वेदा नाम।' इशिता को अपने करियर की असली पहचान अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' से मिली है। वहीं अब वो जल्द ही दृश्यम के तीसरे पार्ट से सिनेमाघरों में कमबैक करती हुई नजर आएंगी। आपको बता दें हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इसकी रिलीज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।