सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में सलमान खान, अजय देवगन के साथ चुलबुल पांडे के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जिससे फिल्म में उनके कैमियो की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' का सिनेमा लवर्स को बेसब्री से इंतज़ार है। वैसे तो यह अजय देवगन के लीड रोल वाली फिल्म है। लेकिन इसमें कई अन्य स्टार्स भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे। कुछ ऐसे एक्टर्स भी हैं, जिनका कैमियो इस फिल्म में देखने को मिलेगा। कैमियो करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में चौंकाने वाला नाम सलमान खान का जुड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान इस फिल्म में 'दबंग' पुलिस ऑफिसर चुलबुल पांडे के किरदार में कैमियो करेंगे। इंटरनेट और मीडिया में इस बात की चर्चा ज़ोरों से हो रही है।

अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' में 'दबंग' चुलबुल पांडे की एंट्री

दरअसल. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो पहली नज़र में किसी मूवी का सीन लगता है। तस्वीर में सिंघम के अवतार में अजय देवगन नज़र आ रहे हैं तो वहीं उनके साथ चुलबुल पांडे के रोल में सलमान खान दिख रहे हैं। एक X यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, "सिंघम अगेन' में मेगा स्टार सलमान खान का कैमियो। अगर ऐसा हो गया तो फिर बॉक्स ऑफिस को शांति मिले।" इसके साथ X यूजर ने सलमान खान और अजय देवगन को टैग भी किया है। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं है कि वाकई सलमान खान 'सिंघम अगेन' में कैमियो कर रहे हैं या फिर यह फोटो एडिटिंग का कमाल है।

 

Scroll to load tweet…

 

अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' में कौन-कौन स्टार दिखेंगे

अजय देवगन स्टार 'सिंघम अगेन' में अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, दयानंद शेट्टी, दीपराज राणा, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी, सिद्धार्थ जाधव और आशुतोष राणा की भी अहम् भूमिका होगी। यह फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इससे पहले इस यूनिवर्स की चार फ़िल्में 'सिंघम', 'सिंघम रिटर्न्स', 'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' पहले ही रिलीज हो चुकी हैं और चारों बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं । इसके अलावा इस यूनिवर्स की एक वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' भी आ चुकी है। बात 'सिंघम अगेन' की करें तो यह फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है।

और पढ़ें…

शूटिंग के दौरान 2 पसलियां टूटीं, अब कैसा है सलमान खान का हाल? देखें VIDEO

सेक्शुअल हैरेसमेंट ने छीना करियर! इन 7 एक्ट्रेस ने फ़िल्में ही छोड़ दीं