पाकिस्तानी ने Saif Ali के बेटे पर किया ऐसा कॉमेन्ट, भड़कीं Palak Tiwari
इब्राहिम अली खान की एक्टिंग पर कमेंट करने वाले पाकिस्तानी क्रिटिक को पलक तिवारी ने जवाब दिया है। उन्होंने बॉडी शेमिंग और ट्रोलिंग पर भी बात की।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान को अपनी पहली फिल्म नादानियां में एक्टिंग के लिए क्रिटिसाइज किया गया था। एक पाकिस्तानी क्रिटिक्स ने उनकी एक्टिंग स्किल को आड़े लेते उनकी नाक का भी मज़ाक उड़ाया।
पाकिस्तान के एक फिल्म समीक्षक तमूर इकबाल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म नादानियायं का मजाक उड़ाया था। उन्होंने इब्राहिम के एक्टिंग पर तंज कसते हुए उनकी ‘बड़ी नाक’ को फनी बताया था।
इसके बाद इब्राहिम ने उन पर हमला करते हुए कहा -
"तमूर लगभग तैमूर जैसा है.. तुम्हें मेरे भाई का नाम मिला है। सोचो तुम्हारे पास क्या नहीं है? उसका चेहरा। तुम बदसूरत कचरा हो, तुम अपनी बातें खुद तक नहीं रख सकते, परेशान मत हो, वे तुम्हारी तरह ही irrelevant हैं। बदसूरत, बकवास, मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बुरा लग रहा है - और अगर मैं तुम्हें एक दिन सड़कों पर देखूंगा, तो मैं तुम्हें तुमसे भी बदसूरत बनाकर छोड़ दूंगा - तुम चलते-फिरते बदमाश हो।"
वहीं अब उनकी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस पलक तिवारी ने नयनदीप रक्षित को दिए एक इंटरव्यू में रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में लगातार बॉडी शेमिंग और ट्रोलिंग के बारे में बात की है और बताया है कि कैसे अक्सर इसकी वजह से उन्हें कॉस्मेटिक प्रोसेस से गुजरना पड़ता है।
पलक ने बातों बातों में प्लास्टिक सर्जरी को सही ठहरा दिया है। उन्होंने आगे कहा, "आप सबसे पहले हमारे लुक ( aesthetics ) पर फोकस करते हैं, फिर, जब कोई एक्टर इसमें बदलाव करता है तो फिर आप लोग ही उसपर सवाल उठाते हैं।
पलक तिवारी ने सख्त लहजे में कहा- अगर कोई एक चीज है जो सेलिब्रिटी से ज़्यादा बिकती है, तो वह है सेलिब्रिटी की criticism, और उसके ऊपर, हम अभी ऐसे समय में हैं जहां आम तौर पर सेलेब्रिटी के प्रति नफ़रत है। यह बेशर्मी और बेरहमी से है।