- Home
- Entertainment
- TV
- Anupama की लाइफ में नहीं कम होंगी मुसीबतें, ऐसे करेगी करोड़पति होने का सपना पूरा
Anupama की लाइफ में नहीं कम होंगी मुसीबतें, ऐसे करेगी करोड़पति होने का सपना पूरा
अनुपमा मुंबई में संघर्ष कर रही है। राही वट सावित्री की पूजा करती है और ख्याति से झगड़ा होता है। अनुपमा को घर से निकाले जाने का डर है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अनुपमा में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा जैसे तैसे मुंबई में गुजारा कर रही है। वहीं रास्ते में अनु की राही से मुलाकात होती है। ऐसे में वो उसे खरी खोटी सुनाती है।
इसके साथ ही अनुपमा को ख्याति भी मिलती। वो भी अनुपमा को खूब भला बुरा सुनाती है। इसके बाद अनुपमा अनुपमा की रूममेट उसे घर से बाहर निकालने के लिए चालें चलेगी।
वहीं दूसरी तरफ राही रात भर जग कर वट सावित्री की पूजा की तैयारी करेगी। इसके बाद वो लाल साड़ी पहनकर तैयार होगी और परी के साथ पूजा करने जाएगी। ऐसे में माही को गुस्सा आ जाएगा और वो नाटक शुरू कर देगी।
ऐसे में वहां पर ख्याति पहुंच जाएगी और वो कहेगी कि राही, माही की मजबूरी का मजाक उड़ा रही है। ख्याति की बातें सुकर राही फूट-फूटकर रोने लेगगी। इसके बाद प्रेम राही का व्रत खुलवाएगा।
वहीं अनुपमा की मुसीबतें कम नहीं होंगी। दरअसल अनुपमा जहां पर किराए पर रहेगी, उसका मालिक आएगा और कहेगा कि उसने इस खोली का किराया डबल कर दिया है। ऐसे में सभी परेशान हो जाएंगे। वहीं अनुपमा की रूममेट उससे कहेगी कि अगर वो पैसे नहीं दे पाएगी, तो वो उसे बाहर निकाल देगी।
इस वजह से शो में दिखाया जाएगा कि आने वाले दिनों में अनुपमा पंडित मनोहर के घर काम करने लगेगी। इसके बाद वो उसके काम से काफी खुश हो जाएंगे और उसे डांस एकेडमी चलाने के लिए जगह दे देंगे। ऐसे में आने वाले दिनों में यह एकेडमी काफी अच्छी बन जाएगी और अनुपमा करोड़पति हो जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में क्या-क्या ट्विस्ट देखने को मिलते हैं।