War 2 Cameo: 'वॉर 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें आलिया भट्ट के कैमियो की चर्चा हो रही है। यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी, जिसमें ऋतिक रोशन, जूनियर NTR, कियारा लीड रोल में नजर आएंगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म के मेकर्स ने इसका ट्रेलर जारी किया, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। वहीं कई सेलेब्स ने इस ट्रेलर की खूब तारीफ की, लेकिन इस बीच आलिया भट्ट के रिएक्शन ने सबका ध्यान खींचा लिया।
आलिया भट्ट की यह स्टोरी क्यों हुई वायरल
दरअसल आलिया ने फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मजेदार।' इसके साथ उन्होंने फायर इमोजी शेयर करते हुए लिखा, '14 तारीख को मिलते हैं। मेरे पास के किसी सिनेमाघर में।' ऐसे में आलिया का यह पोस्ट देखने के बाद लोगों को लग रहा है कि वो इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगी। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
ये भी पढ़ें..
Akshay Kumar बने 'सैयारा' के फैन? अहान और अनीत के लिए कही ये बात
कौन हैं वो दो एक्ट्रेसेस, जिनका होगा वॉर 2 में कैमियो
इंडिया टुडे के अनुसार, आलिया भट्ट और शरवरी वाईआरएफ की पहली फीमेल स्पाई फिल्म अल्फा में लीड रोल में नजर आएंगी। ऐसे में उन्हें फिल्म वॉर 2 के आखिरी में एक छोटे लेकिन प्रभावशाली कैमियो में पेश किया जाएगा। इस बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने कहा, 'इसमें उनका छोटा सा रोल है, लेकिन इसमें रहस्य और इन दोनों महिलाओं की क्षमताओं का हिंट दिया जाता है। यह केवल एक कैमियो नहीं है, बल्कि यह एक सेटअप है।' आपको बता दें अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ड्रामा, रोमांस और देशभक्ति से भरपूर है। आपको बता दें फिल्म वॉर 2 हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर के साथ-साथ कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और आशुतोष राणा लीड रोल में हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि 200-400 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म कितनी कमाई कर पाती है। वहीं इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ का कैमियो भी देखने को मिलेगा। बता दें कि दोनों यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स मूवी अल्फा में लीड रोल में कर रही हैं।