Himesh Reshammiya ने हाल ही में दिल्ली में पीएम संग्रहालय का दौरा किया था । इसके एक दिन बाद सिंगर ने कॉन्सर्ट में ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सेना के जवानों को ट्रिब्यूट दिया। उनकी धुन पर पूरे स्टेडियम ने सुर मिलाया।   

Himesh Reshammiya Pays Tribute Operation Sindoor: हिमेश रेशमिया ने दिल्ली कॉन्सर्ट के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को ट्रिब्यूट दिया। उन्होंने इंदिरा गांधी एरिना स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से जवानों के बहादुरी भरे प्रयासों के लिए उनका आभार जताया। रेशमिया ने 1986 की फिल्म 'कर्मा' का देशभक्ति गीत 'दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए' भी गाया।

हिमेश रेशमिया ने जवानों को किया सैल्यूट

सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपने दिल्ली म्यूजिक इवेंट के दौरान ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर भारतीय सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इंदिरा गांधी एरेना स्टेडियम में दर्शकों से जवानों को उनके साहसी प्रयासों के लिए धन्यवाद देने की अपील की है। हिमेश ने कहा, "सब होगा मगर हमें उन्हें नहीं भूलना चाहिए जिनकी वजह से आज हम यहां एक दूसरे को मिल पा रहे हैं। हमारे देश के जवानों को सलाम है। जय हिंद। ऑपरेशन सिन्दूर जिंदाबाद।"
 

View post on Instagram
 

 

कर्मा के गाने ने बांधा समां

बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश ने 1986 की फिल्म 'कर्मा' का देशभक्ति गीत 'दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए' गाया। इस दौरान बड़ी स्क्रीन पर भारतीय तिरंगा भी चमक बिखेरते हुआ नजर आया। यहां मौजूद हर शख्स इस गाने पर लिपसिंग करता दिखा। पूरा माहौल देशप्रेम में डूबा हुआ दिखा। 

हिमेश के फैन ने देभभक्ति गीतों में मिलाया सुर

हिमेश के गीत-संगीत का आनंद लेने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक जुटे थे। इस दौरान पूरे स्टेडियम में हिमेश- हिमेश की गूंज सुनाई देती रही। वहीं एक पूरा ग्रुप कस्टमाइज्ड "एचआर" कैप पहने हुए दिखाई दिया। 

हिमेश ने उड़ाया खुद का मजाक

वहीं कॉन्सर्ट के दौरान एक मज़ेदार पल तब आया जब हिमेश ने दर्शकों से मज़ाकिया अंदाज़ में पूछा कि क्या वे चाहते हैं कि वह "रेगुलर" गाएं या अपनी ख़ास नाक से।