- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Hera Pheri 3: तो यह है Paresh Rawal के बाहर होने की असली वजह, लीगल टीम ने कर दिया सब साफ़!
Hera Pheri 3: तो यह है Paresh Rawal के बाहर होने की असली वजह, लीगल टीम ने कर दिया सब साफ़!
अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर छिड़े विवाद में नया अपडेट सामने आया है। फ्रेंचाइजी में बाबूराव गणपत आप्टे उर्फ़ बाबू भैया का रोल करने वाले परेश रावल की लीगल टीम ने एक बातचीत के दौरान पूरा मामला साफ़ किया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

दिग्गज एक्टर के वकील की मानें तो अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ़ गुड की टीम ने कभी उन्हें स्क्रिप्ट या इससे जुड़ा जरूरी कंटेंट नहीं दिया। उन्होंने अक्षय के प्रोडक्शन हाउस के उन दावों पर भी सवाल उठाया है, जिनमें घाटे की बात कही जा रही है। उनके मुताबिक़, फिल्म से जुड़ा कोई मटेरियल, स्क्रिप्ट या एग्रीमेंट पहले से मौजूद नहीं था।
हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी के ओरिजिनल प्रोड्यूसर फ़िरोज़ नाडियाडवाला ने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और प्रियदर्शन को लीगल नोटिस भेजा था। कथिततौर पर इस नोटिस में लिखा गया था कि चारों में से कोई भी 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी से जुडे किसी भी प्रोमो, विज्ञापन या अन्य एक्टिविटीज में शामिल नहीं होंगे।
दावा यह भी किया गया कि नोटिस के मुताबिक़, अगर चारों में से कोई भी इस तरह की किसी गतिविधि में शामिल होता है तो इसे जानबूझकर उलंघन माना जाएगा। इस नोटिस में यह भी लिखा गया है कि फिल्म के सभी किरदारों के राइट्स नाडियाडवाला के पास हैं, जिनमें परेश रावल का बाबू भैया वाला रोल भी शामिल है।
रिपोर्ट में परेश रावल से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अक्षय कुमार ने उन्हें 'हेरा फेरी 3' के लिए आश्वस्त किया था। कथिततौर पर अक्षय ने परेश से कहा था, "चिंता मत करो। मुझ पर भरोसा रखो। आप बाद में इसे लॉन्ग फॉर्म एग्रीमेंट में देखेंगे।" कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार के आश्वासन और उनके साथ अपने तालमेल की वजह से परेश ने फिल्म साइन की होगी।
'हेरा फेरी 3' का प्रोमो अपकमिंग फिल्म 'भूत बंगला' के सेट पर मोडिफाइड वर्जन में शूट किया गया था। हालांकि, इसे पहले 2026 की शुरुआत में शूट करने की प्लानिंग थी। परेश रावल ने इसे अगले साल के लिए पोस्टपोन करने की सलाह दी थी। अभी तक परेश को की लॉन्ग टर्म एग्रीमेंट या फॉर्मल प्रोडक्शन इन्फॉर्मेशन नहीं मिली है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि बाबू भैया के किरदार के साथ परेश रावल का गहरा कनेक्शन है। इसलिए प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले उन्होंने इसे लेकर क्लैरिटी मांगी थी।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में परेश रावल की लीगल टीम ने कहा, "जाहिरतौर पर उन्होंने (मेकर्स) कोई स्टोरी, स्क्रीनप्ले और लॉन्ग फॉर्म एग्रीमेंट का कोई ड्राफ्ट नहीं दिया है, जो हमारे क्लाइंट के साथ जुड़ने के लिए मौलिक था। इनके अभाव और प्रोड्यूसर नाडियाडवाला द्वारा नोटिस भेजने और फिल्म के निर्माण के मुद्दे को उठाने की वजह से हमारे क्लाइंट ने इससे बाहर होने का फैसला लिया। टर्म शीट को टर्मिनेट करते हुए उन्होंने पूरा साइनिंग अमाउंट ब्याज सहित लौटा दिया है।