ऑपरेशन सिंदूर के बीच ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सनम तेरी कसम' का लीड कपल आमने-सामने आ गया है। हम बात कर रहे हैं हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हॉकेन की।दरअसल, हाल ही मावरा हॉकेन ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपमानजनक कमेंट करते हुए भारत को कायर बताया था। इसके बाद हर्षवर्धन ने यह ऐलान किया कि वे 'सनम तेरी कसम 2' नहीं करेंगे। हर्षवर्धन के फैसले को मावरा ने ध्यान आकर्षित करने के लिए पीआर रणनीति बताया, जो एक्टर को नागवार गुजरा और उन्होंने उन्हें करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी।
हर्षवर्धन राणे ने दिया मावरा हॉकेन को करारा जवाब
हर्षवर्धन राणे ने सोशल मीडिया पर मावरा हॉकेन को जवाब देते हुए लिखा, "यह निजी हमले की तरह लग रहा है। किस्मत से मेरे पास इतनी सहनशीलता है कि मैं इस तरह की कोशिशों को नज़रंदाज़ कर सकूं। लेकिन मेरे देश की गरिमा पर हमला करने वालों के लिए मेरे पास कोई सहनशीलता नहीं है।"
हर्षवर्धन राणे ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "एक भारतीय किसान अपनी फसल से अनचाहे कूड़े को निकाल कर फेंक देता है और इसे खरपतवार कहा जाता है। किसान को यह करने के लिए पीआर टीम की जरूरत नहीं होती।इसे कॉमन सेन्स कहते हैं।मैंने सिम्पल पार्ट 2 से पीछे हटने की पेशकश की थी। मेरे पास इसका पूरा अधिकार है कि मुझे किसी ऐसे इंसान के साथ काम नहीं करना, जो मेरे देश के काम को कायरता पूर्ण कहे।उसकी स्पीच में बेहद नफरत है। कई पर्सनल रिमार्क हैं। मैंने उसका नाम नहीं लिया। वह एक महिला है और यह सोचते हुए मैंने उसकी गरिमा पर हमला नहीं किया। मैंने इस स्टैंडर्ड को बनाकर रखा।"
मावरा हॉकेन ने हर्षवर्धन के बारे में क्या कहा था?
मावरा हॉकेन ने हर्षवर्धन को लेकर कहा था, "मैं नहीं जानती कि इसे दुर्भाग्यपूर्ण, दुखद या हास्यास्पद क्या कहूं? जिस इंसान से मुझे बेसिक कॉमन सेन्स की जरूरत थी, वह नींद से उठकर पीआर रणनीति पर चला गया। अपने आसपास देखें। देखें कि क्या चल रहा है? हम धमाकों की आवाज़ सुन रहे हैं। मेरे देश के बच्चे अनुचित कायरतापूर्ण हमले में मर रहे हैं। बेगुनाह लोगों की जान चली गई और फिर शांति की कई कोशिशों के बाद मेरे देश के सुरक्षाबलों ने माकूल जवाब देते हुए कल रात आपके देश में उन्माद पैदा कर दिया। हमारे देश युद्ध की कगार पर हैं, आप अटेंशन पाने के लिए इस पीआर स्टेटमेंट के साथ आ गए। कितने अफ़सोस की बात है।"
मावरा हॉकेन ने हर्षवर्धन को लेकर यह भी कहा कि ऐसे अस्थिर समय में उनके द्वारा ऐसी घोषणा करना शर्मनाक और अजीब है। उन्होंने एक्टर को हताश और उनके व्यवहार को भूखा बताया। मावरा ने कहा कि 9 साल बाद भी अगर उन्हें उनका नाम लेने से और सम्मान छोड़ने से ही उन्हें सुर्खियां मिल रही हैं तो वे गलत टीम से घिरे हुए हैं।
'सनम तेरी कसम' के बारे में
2016 में रिलीज हुई 'सनम तेरी कसम' से हर्षवर्धन राणे और मावरा हॉकेन दोनों ने ही लीड एक्टर के तौर पर बॉलीवुड डेब्यू किया था। राधिका राव और विनय सप्रू निर्देशित यह फिल्म रिलीज के वक्त फ्लॉप हो गई थी। लेकिन इसे 2025 में दोबारा रिलीज किया गया और यह ब्लॉकबस्टर हो गई। बताया जाता है कि री-रिलीज के बाद अकेले भारत में इस फिल्म में 55 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई कर ली थी, जबकि ओरिजिनल रिलीज के वक्त इसकी कमाई करीब 9.11 करोड़ रुपए रही थी। फिल्म की सफलता के बाद डायरेक्टर जोड़ी राधिका-विनय ने इसके सीक्वल का ऐलान किया था।