- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Sunny Leone ने पहली बार कब देखी थी एडल्ट फिल्म? कैसे बनीं इस इंडस्ट्री की स्टार
Sunny Leone ने पहली बार कब देखी थी एडल्ट फिल्म? कैसे बनीं इस इंडस्ट्री की स्टार
एडल्ट स्टार से इंडियन एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी 44 साल हो गई हैं। 13 मई 1981 को कनाडा के सार्निया, ओंटारियो में पैदा हुईं सनी लियोनी 2012 से इंडियन फिल्मों में एक्टिव हैं। जानिए सनी लियोनी ने पहली दफा एडल्ट फिल्म किस उम्र में देखी...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

सनी लियोनी ने एक बातचीत के दौरान अपनी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की कहानी सुनाई थी। उन्होंने यह भी बताया था कि पहली बार उन्होंने खुद एडल्ट फिल्म किस उम्र में देखी थी।
सनी लियोनी के मुताबिक़, बचपन में एक बार उनकी एक दोस्त एडल्ट फिल्मों की एक डीवीडी लेकर आई और उन्होंने घर में इसे देखने का प्लान बनाया। लेकिन जैसे ही उन्होंने इसे देखना शुरू किया, उन्हें लगा कि कोई उन्हें देख रहा है। इसके चलते तब वह फिल्म देखने की उनकी इच्छा अधूरी रह गई।
उन्होंने इस इंटरव्यू में यह भी माना था कि एडल्ट फिल्म देखने का उनका सपना 19 की उम्र में तब पूरा हो पाया था, जब उनके घर में कोई था नहीं। उन्होंने अपने दोस्तों को बुलाया और फिर घर में ही डीवीडी पर एडल्ट फिल्म देखी।
सनी लियोनी की मानें तो उन्होंने घर में एडल्ट फिल्म देखी और अपनी दोस्तों के साथ बिना कपड़ों के घूमकर उस फीलिंग को एन्जॉय किया। लेकिन उस वक्त भी उन्होंने यह नहीं सोचा था कि कभी वे इस इंडस्ट्री में काम भी करेंगी।
सनी लियोनी के मुताबिक़, एडल्ट इंडस्ट्री में एंट्री से पहले पैसा कमाने के लिए उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए थे। उन्होंने एक बेकरी में जॉब किया। फिर टैक्स और रिटायरमेंट कंपनी जॉइन की। इसी बीच उनकी फैमिली कनाडा शिफ्ट हो गई और वे मॉडलिंग करने लगीं।
सनी के मुताबिक़, मॉडलिंग के दौरानएडल्ट फिल्मों के एक एजेंट की उन पर नज़र पड़ी और वह उनकी अदाओं और फिगर पर फ़िदा हो गया। उसने उन्हें एडल्ट फिल्म में काम करने का ऑफर दिया, जो उन्हें काफी पसंद आया। उन्होंने अपने एक रिश्तेदार को फेवर में लिया और एडल्ट फिल्मों में काम करने लगीं।
सनी की मानें तो भले ही वे ज्यादा पैसा कमाने के लालच में एडल्ट स्टार बन गई थीं। लेकिन उन्हें डर रहता था कि उनकी डीवीडी उनके घर वालों के हाथ ना लग जाए। क्योंकि उनके पैरेंट्स इस बारे में कुछ नहीं जानते थे। सनी ने अपने पैरेंट्स को इसके बारे में तब बताया, जब उन्हें एडल्ट मैगजीन पेंटहाउस में कवर ऑफ़ द ईयर चुना गया और उन्हें एक लाख डॉलर की प्राइज मनी मिली।
सनी लियोनी ने यह खुलासा भी किया था कि एडल्ट फिल्मों में उनके काम से उनके पैरेंट्स गुस्सा हुए थे। लेकिन उन्होंने यह कहकर उन्हें कन्विंस किया वे अपनी जिंदगी के फैसले लेने के लिए आज़ाद हैं।
सनी लियोनी ने 2013 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया। यह तब हुआ, जब वे 2011 में 'बिग बॉस' के छठे सीजन में हिस्सा लेने भारत आईं और महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म 'जिस्म 2' में काम किया। 2012 में उनकी पहली इंडियन फिल्म रिलीज हुई और 2013 में उन्होंने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया।