Hansal Mehta For Using ‘ChatGPT’: हंसल मेहता ने 'सितारे ज़मीन पर' मूवी के YouTube पर रिलीज़ किए जाने के फैसले की तारीफ करते हुए एक्स पर लंबा नोट लिखा।हालांकि ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। जिसपर उन्होंने सफाई दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क। 'सितारे ज़मीन पर' ( Sitaare Zameen Par ) की यूट्यूब रिलीज़ के बारे में लिखने के लिए 'ChatGPT' का इस्तेमाल करने पर हंसल मेहता ( Hansal Mehta ) को इंटरनेट पर ट्रोल किया जा रहा है। फिल्म निर्माता ने आमिर खान ( Aamir Khan ) की आखिरी रिलीज मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म की जगह यूट्यूब पर रिलीज किए जाने के फैसले को हाथों हाथ लिया है। हंसल मेहता ने इसकी तारीफ करते हुए एक्स पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा था। इस पर एक यूजर ने ट्रोल करते हुए चैटजीपीटी की जगह अपने शब्दों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। वहीं मेहता ने माना है कि उन्होंने एआई तकनीक का उपयोग जरुर किया है, लेकिन बस ग्रामर के करेक्शन के लिए।
हंसल मेहता ने किया चैटजीपीटी का इस्तेमाल
फिल्म मेकर हंसल मेहता ने आमिर खान के यूट्यूब पर फिल्म 'सितारे जमीन पर' को रिलीज करने के फैसले की सराहना करते हुए एक्स पर अपने इमोशन शेयर किए। उन्होंने पे-पर-व्यू मॉडल को एक स्मार्ट और प्रोग्रेसिव कदम बताया। हालांकि, अपनी पोस्ट लिखने के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने पर उन्हें ट्रोल किया गया। वहीं मेहता ने एक यूजर के कमेंट सेक्शन में उठाए सवाल को नज़रअंदाज़ करने की जगह इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने स्वीकार किया कि पोस्ट की ग्रामर के करेक्शन के लिए उन्होंने चैटजीपीटी के जरिए एआई का इस्तेमाल किया था।
एक्स यूजर ने पोस्ट पर उठाए सवाल, मेहता ने दिया जवाब
हंसल मेहता द्वारा पोस्ट शेयर करने के तत्काल बाद, एक यूज़र ने मेहता द्वारा अपनी पोस्ट के लिए AI का इस्तेमाल करने पर निराशा जताई। यूज़र ने कमेंट किया, "हंसल, आप एक राइटर और फिल्म मेकर हैं। यह निराशाजनक है कि आप जैसे बुद्धिजीवी अपने छोटे से छोटे विजन को क्लियर करने के लिए भी ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं... आपकी जो भी राय हो, वह मौलिक होनी चाहिए, AI पर निर्भर हुए बिना।"
मेहता ने इस पर रिएक्ट करते हुए माना कि उन्होंने अपनी पोस्ट में व्याकरण ठीक करने के लिए AI का इस्तेमाल किया था। हालांकि नोट को मेहता ने मौलिक बताया है।